Asia Cup 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम चुना।
Asia Cup 2025: कप्तान सूर्या या अभिषेक शर्मा नहीं, इस खिलाड़ी को दिनेश कार्तिक ने बताया भारत का ट्रंप कार्ड; गेंदबाजों के खोल देगा धागे

Table of Contents
Dinesh Karthik Prediction for Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की तैयारियों में जुटी हुई है। यह टूर्नामेंट कल यानी 9 सितंबर से शुरू हो रहा है और टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान का आगाज़ करेगी। भारतीय टीम इस बार भी खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
इस बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक कप्तान सूर्यकुमार यादव या अभिषेक शर्मा नहीं, बल्कि शुभमन गिल बल्ले से धमाल मचाते हुए भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं।
Asia Cup: दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल पर जताया भरोसा
शुभमन गिल लंबे समय के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं और एशिया कप में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि उनके चयन पर सवाल भी उठे हैं, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने गिल का जोरदार समर्थन किया है।
दिनेश कार्तिक ने एक बातचीत के दौरान बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उनके मुताबिक शुभमन गिल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ साबित होंगे। आईपीएल 2025 में गिल ने गुजरात की कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और 650 रन बनाए थे।
Asia Cup: वरुण चक्रवर्ती और जितेश शर्मा पर भी बड़ा बयान
दिनेश कार्तिक ने आगे बात करते हुए कहा कि उनके मुताबिक इस टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ साबित हो सकते हैं। वहीं उन्होंने जितेश शर्मा को लेकर बड़ा दावा किया कि वह इस टूर्नामेंट में सभी के लिए सरप्राइज़ पैकेज होंगे और टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर बन सकते हैं।
Asia Cup: ग्रुप ए में मौजूद है भारत
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ग्रुप ए में शामिल है। इस ग्रुप में पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीमें भी हैं। टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की हाई-वोल्टेज भिड़ंत होगी, जबकि अंतिम लीग मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेला जाएगा।