'जरा सी चूक और आप आउट...', मैनचेस्ट टेस्ट से पहले पूर्व दिग्गज ने दी यशस्वी जायसवाल को बड़ी वॉर्निंग, इस गलती के लिए चेताया

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का लॉर्ड्स टेस्ट टीम इंडिया के लिए यादगार नहीं रहा। क्योंकि टीम इंडिया को 22 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पर सवाल उठने लगे हैं और अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने उन्हें बड़ी वॉर्निंग दी है।

iconPublished: 18 Jul 2025, 04:13 PM
iconUpdated: 18 Jul 2025, 11:34 PM

Dilip Vengsarkar warns Yashasvi Jaiswal: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच भारतीय टीम जीत सकती थी। लेकिन लक्ष्य के करीब पहुंचकर टीम इंडिया यह तीसरा टेस्ट मैच 22 रनों से हार गई। यह मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में भारत को सिर्फ 193 रन बनाने थे, जो एक आसान लक्ष्य था। लेकिन टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से ढह गया। यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाज इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इससे पहले, पूर्व भारतीय क्रिकेट दिग्गज और महान बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने यशस्वी जायसवाल को उनकी गलती के लिए चेतावनी दी है।

लापरवाह शॉट से आउट हुए यशस्वी जायसवाल

लॉर्ड्स टेस्ट में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम अचानक लड़खड़ा गया, और इसकी शुरुआत यशस्वी जायसवाल के आउट होने से हुई। जोफ्रा आर्चर की एक शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में जायसवाल लापरवाही से शॉट खेल बैठे। गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और जेमी स्मिथ ने आसान कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेज दिया। यह विकेट ऐसे समय गिरा जब टीम को एक मजबूत शुरुआत की सख्त जरूरत थी।

वेंगसरकर की यशस्वी को सख्त चेतावनी

दिलीप वेंगसरकर ने यशस्वी जायसवाल को टेस्ट क्रिकेट में संभलकर खेलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल लेवन पर इतनी गलती की गुंजाइश नहीं होती। रेवस्पोर्ट्ज के साथ एक इंटरव्यू में वेंगसरकर ने कहा, "जायसवाल बहुत क्षमता वाले एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें कभी-कभी अपनी आक्रामक प्रवृत्ति पर काबू रखने की जरूरत है। टेस्ट क्रिकेट में, आपको हर गेंद को उसकी योग्यता के आधार पर खेलना होता है। एक छोटी सी ग़लती और आप आउट हो जाते हैं।"

Dilip Vengsarkar warns Yashasvi Jaiswal before IND vs ENG Manchester Test

दिलीप वेंगसरकर ने आगे कहा, "शतक बनाने के बाद से वो ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी होता है। मुझे अब भी उन पर भरोसा है और उम्मीद है कि वो टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करेंगे।"

Read More Here:

मैनचेस्टर टेस्ट को लाइव 'Free' में कब और कहां देखें? एक क्लिक में जानें टीवी और मोबाइल पर देखने का पूरा तरीका

एमएस धोनी से ये गुण सीखें शुभमन गिल... टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने दिया 'माही मंत्र'

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News