'IPL 2025 छोड़ देना चाहिए था...' जसप्रीत बुमराह के ओवरवर्कलोड पर भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, BCCI पर साधा निशाना!

Jasprit Bumrah: कई लोग जसप्रीत बुमराह के ओवरवर्कलोड की बात कर रहे हैं। ऐसे में इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि किसी खिलाड़ी को टीम में रहना चाहिए या नहीं।

iconPublished: 11 Aug 2025, 12:10 PM
iconUpdated: 11 Aug 2025, 12:11 PM

Dilip Vengsarkar on Jasprit Bumrah: हाल ही में भारत का इंग्लैंड दौरा समाप्त हुआ। जिसमें दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जो 2-2 से ड्रॉ रही। इस टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह के ओवरवर्कलोड का मुद्दा गरमाया रहा। क्योंकि सीरीज शुरू होने से पहले उन्होंने कहा था कि वे इस सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने उनके ओवरवर्कलोड को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दिलीप वेंगसरकर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के ओवरवर्कलोड को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने बुमराह के आईपीएल 2025 में खेलने को ओवरवर्कलोड से जोड़ा है। साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर भी सख्त सवाल उठाए हैं।

दिलीप वेंगसरकर ने साधा BCCI पर निशाना

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, वेंगसरकर ने कहा, "भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की अहमियत और उनकी कमज़ोर पीठ को देखते हुए, बीसीसीआई, चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को बुमराह से आईपीएल 2025 छोड़ने के लिए कहना चाहिए था।"

Dilip Vengsarkar on Jasprit Bumrah over workload not play IPL 2025 targeted BCCI

उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं मुख्य चयनकर्ता होता, तो मैं मुकेश अंबानी और बुमराह को समझा देता कि इंग्लैंड सीरीज के लिए आईपीएल छोड़ना उनके लिए कितना जरूरी है।" वेंगसरकर ने यह भी कहा कि देश के लिए खेलना हमेशा प्राथमिकता होनी चाहिए।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) केवल तीन टेस्ट मैचों में ही हिस्सा ले पाए। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज़ की पांच पारियों में गेंदबाजी की। इन पांच पारियों में बुमराह ने 3.04 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए। जिसमें उन्होंने दो बार एक पारी में पांच विकेट लिए।

आईपीएल 2025 में Jasprit Bumrah के आंकड़े

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में कुल 183 विकेट लिए हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन बाद में वे मुंबई इंडियंस से जुड़ गए। आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह ने 6.67 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए हैं। बुमराह ने आईपीएल 2025 के एक मैच में चार विकेट भी लिए थे।

Read More Here:

शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान भी खरीदेंगे IPL टीम? सल्लू भाई ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

SHARAFUDDIN ASHRAF EXCLUSIVE INTERVIEW: भारत-अफगानिस्तान के बीच होगा एशिया कप 2025 का फाइनल! क्या बोले शराफुद्दीन अशरफ?

लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल

पाकिस्तान क्रिकेट पर लगा करप्शन का ठप्पा! ECB ने भ्रष्टाचार के आरोप में लगाया 5 साल का बैन, जानें पूरा मामला

Follow Us Google News