भयानक हादसे से लेकर IPL 2025 तक – Digvesh Rathi की कहानी बढ़ा रही है सबका हौसला!

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मिस्ट्री स्पिनर Digvesh Rathi ने शानदार प्रदर्शन और अनोखे 'नोटबुक सेलिब्रेशन' से सबका ध्यान खींचा है। घर की छत पर अभ्यास कर वापसी करने वाले इस खिलाड़ी की संघर्ष भरी कहानी रोचक हैं।

iconPublished: 13 Apr 2025, 12:16 PM
iconUpdated: 13 Apr 2025, 12:17 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स के मिस्ट्री स्पिनर Digvesh Rathi ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ उन्होंने आईपीएल 2025 ने काफी नाम बटोरा हैं। इसके अलावा वें अपने जश्न मनाने के तरीके के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर हैं।

उन्होंने इस सीजन में काफी बार नोटबुक सेलिब्रेशन किया है जिसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा भी हुई हैं। इस सीजन में उनके जश्न को लेकर बीसीसीआई ने उनके ऊपर 2 बार जुर्माना भी लगाया हैं। उनकी कहानी काफी ज्यादा रोचक रही है और उन्होंने संघर्ष करते हुए वापसी की थी।

घर के छत पर ही बना दिया मैदान:

Digvesh Rathi को एक बार दिल्ली के अंडर 19 टीम में मौक़ा नहीं मिला था जिसके बाद दाहिने कॉलरबोन में फ्रैक्चर हो गया था। ऐसा लग रहा था कि उनका करियर समाप्त हो जाएगा। इस चोट से उभरने के लिए उन्होंने अपने घर के छत पर ही ट्रेनिंग ग्राउंड बनाया था।

वें वही पर हर तरीके के गेंद को डालने का प्रयास करते थे। खबरों के अनुसार वें एक ही गेंद को एक ही जगह पर लगातार 4-6 घंटे डालकर अभ्यास करते थे। उनके कोच सचिन शुक्ला ने बताया कि दिग्वेश राठी ने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया हैं।

Digvesh Rathi थे नाराज़:

राठी के कोच का कहना है कि Digvesh Rathi अब पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक और चतुर गेंदबाज़ बन चुका है। उन्होंने कहा “वह रन-अप के दौरान गेंद को अपनी पीठ के पीछे छिपाता है और शानदार गति के साथ गेंदबाज़ी करता है। उसकी कैरम बॉल को समझ पाना बेहद मुश्किल है क्योंकि वह गुगली के लिए भी लगभग वही ग्रिप इस्तेमाल करता है, जिससे बल्लेबाज़ भ्रमित हो जाते हैं। कोच सचिन शुक्ला ने यह भी बताया कि दिल्ली की अंडर-19 टीम में चयन न होने से दिग्वेश काफी निराश हो गया था, लेकिन उसने हार नहीं मानी और मेहनत जारी रखी।

इस सीजन शानदार प्रदर्शन:

इस सीजन में Digvesh Rathi ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने का मौक़ा मिला है जहाँ उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से काफी मुकाबले जिताए हैं। उन्होंने अभी तक 4 मुकाबले में 8 विकेट चटकाए है और काफी खिफायती गेंदबाज़ी की हैं।

Read more:

शतक बनाकर अभिषेक शर्मा ने दिखाई रहस्यमय पर्ची, जानिए क्रिकेटर ने क्यों दिखाया ये सफ़ेद कागज़?