लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में Digvesh Rathi ने प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाया, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उनका नाटकीय जश्न सभी का ध्यान खींच रहा है।
Digvesh Rathi ने प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद लाइव मैच में की ऐसी हरकत, विराट कोहली की आई फैंस को याद

Table of Contents
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में काफी रोमांचक और आक्रामक पल देखने को मिले थे जिसके कारण सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा भी हो रही हैं। इस मैच की पहली पारी में जिस तरीके से युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरण के विकेट का जश्न मनाया था, उसने सभी का ध्यान आकर्षित किया था। वहीं इसके बाद दूसरी पारी में दिग्वेश राठी ने भी आक्रामक सेलिब्रेशन के कारण सुर्खियां बटोरी थी।
Digvesh Rathi ने इस तरीके से मनाया जश्न:
लखनऊ सुपर जायंट्स के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की तरफ से प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्यने पारी की शुरुआत की थी। दोनों ने मिलकर काफी सुलझी हुई शरूआत दिलाई थी लेकिन तीसरे ओवर में Digvesh Rathi ने प्रियांश आर्य के रूप में पहला विकेट चटकाया था।
Digvesh Rathi ने एक शॉट पिच गूगली डाली थी जिसे प्रियांश पूल करने गए थे लेकिन वें इस शॉट को अच्छे से मार नहीं पाए और उन्हें कैच आउट होना पड़ा था। हालांकि इसके बाद दिग्वेश राठी विकेट लेने के बाद प्रियांश आर्य के पास गए और अपनी हथेली पर कुछ लिखने का नाटकीय इशारा किया जो सेंड ऑफ देने की ओड़ इशारा करता हैं।
पंजाब किंग्स ने दिया करारा जवाब:
Digvesh Rathi के इस जश्न का जवाब पंजाब किंग्स ने मुकाबले के बाद दिया जब इस मैच को जीतने के बाद पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर दिग्वेश के उस जश्न के निचे नोट बनाकर लिखा कि “पंजाब किंग्स 8 विकेट से ये मुकाबला जीत गई हैं।”
पंजाब किंग्स के लिए लगातार दूसरी जीत:
इस सीजन की नीलामी के बाद पंजाब किंग्स काफी मजबूत नजर आ रही थी और उन्होंने कुछ उसी तरीके से शुरुआत की हैं। इस सीजन में उन्होंने अभी तक 2 मुकाबले खेले है और दोनों ही मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं।
Read More Here: