'कहना मुश्किल है...', रोहित-विराट के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी, आपके लिए जानना जरूरी

Ajit Agarkar: भारत के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बात की। उन्होंने दोनों के 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने पर बात की।

iconPublished: 17 Oct 2025, 08:18 PM
iconUpdated: 17 Oct 2025, 08:19 PM

Ajit Agarkar On Rohit-Virat: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने को लेकर चर्चा तेज है। दोनों ही बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। इसी बीच भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दोनों के अगले वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बात की।

अगरकर ने कहां कि फिलहाल टूर्नामेंट में बहुत वक्त बाकी है। दोनों ही शानदार खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने दोनों के मौजूदा स्क्वॉड में होने का भी जिक्र किया। 2 सालों में परिस्थिति क्या होगी, कहना मुश्किल है।

Ajit Agarkar अगरकर ने दिया जवाब

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में बात करते हुए अजीत अगरकर ने कहा, "वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में स्क्वॉड का हिस्सा हैं। वे शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन यह व्यक्तिगत खिलाड़ियों के बारे में बात करने का मंच नहीं है। यहां से 2 साल हैं, तो कहना मुश्किल है कि परिस्थिति क्या होगी। कौन जाने, शायद कोई युवा खिलाड़ी उनकी जगह ले ले। दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हर मैच में उनकी परीक्षा नहीं होगी।"

Ajit Agarkar

शतक बनाने पर भी वर्ल्ड कप खेलने में जगह पक्की नहीं (Ajit Agarkar)

अजीत अगरकर ने कहा आगे कहा, "एक बार वो खेलना शुरू करें, फिर हम हालात देखेंगे। ऐसा नहीं है कि अगर वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में तीन शतक बना लेंगे तो वे 2027 में वर्ल्ड कप खेलेंगे। हमें हालात को ध्यान में रखना होगा।"

Ajit Agarkar

19 अक्टूबर से होगी ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की शुरुआत

गौरतलब है कि 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के जरिए कोहली और रोहित करीब 7 महीनों के बाद टीम इंडिया के लिए वापसी करेंगे। इससे पहले दोनों खिलाड़ी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगली सीरीज में दोनों कैसा प्रदर्शन करते है।

Read more: Yusuf Pathan: यूसुफ पठान ने मस्जिद के अंदर खड़े होकर शेयर की तस्वीरें, BJP ने बताया मंदिर; जानें पूरा माजरा

Virat Kohli: कोहली के बड़े भाई विकास ने गुरुग्राम प्रॉपर्टी मामले पर तोड़ी चुप्पी, फेक न्यूज फैलाने वालों को दी नसीहत

Rajat Patidar: कप्तान बनते ही रजत पाटीदार ने किया कमाल, रणजी ट्रॉफी में जड़ दिया दोहरा शतक