Dhanashree Verma: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा अपने करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी एक नया अध्याय शुरू करने के लिए तैयार हैं। फराह खान के एक व्लॉग में धनश्री ने अपने दिल की बात कही, जिसे सुनकर खुद फराह भी हैरान रह गईं।
चहल से तलाक के बाद क्या धनश्री को फिर से हुआ प्यार? VIDEO में कही दिल की बात तो फराह खान ने ऐसे ली चुटकी

Dhanashree Verma Love Again: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ और डांसर-एक्टर धनश्री वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह बना है एक नया व्लॉग, जिसमें फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) उनके मुंबई स्थित घर पर पहुंचीं। फराह ने इस दौरान धनश्री के घर का टूर कराया और उनकी जिंदगी से जुड़े कई अहम पहलुओं पर बातचीत की।
पेंटिंग ने खोला ‘प्यार’ का राज
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के घर की सैर के दौरान फराह खान को उनकी आर्ट कलेक्शन ने खासा प्रभावित किया। फराह को एक पेंटिंग सबसे ज्यादा पसंद आई, जिसमें दो चिड़ियां पेड़ की डाल पर बैठी दिख रही थीं। इसे देखकर फराह ने कहा, “ये मेरी फेवरेट है।” इस पर मुस्कुराते हुए धनश्री ने जवाब दिया, “ये लव बर्ड्स हैं… मैं भी अब प्यार को मैनिफेस्ट कर रही हूं।”
धनश्री वर्मा की ये बात सुनकर फराह खान हैरान रह गईं और मजाकिया अंदाज में बोलीं, “फिर से? बहुत हिम्मत है तुम्हारी।” इसके बाद उन्होंने धनश्री को स्नेह से गले भी लगाया। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Dhanashree Verma का तलाक के बाद का वक्त
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इससे पहले ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ इंटरव्यू में तलाक के बाद की चुनौतियों पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया ट्रोलिंग का असर सिर्फ उन पर नहीं, बल्कि उनके परिवार पर भी पड़ा। धनश्री ने बताया, “मुझे अपने पेरेंट्स को मजबूत बनाना पड़ा। उनके दोस्तों के कॉल आने लगे कि ‘ये क्या हो गया?’ हमें तो पता है कि ट्रोल्स को इग्नोर करना है, लेकिन पैरेंट्स के लिए ये समझाना बहुत मुश्किल था। उस वक्त मुझे खुद को और अपने परिवार दोनों को संभालना पड़ा।”

कब टूटा दोनों का रिश्ता?
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। सोशल मीडिया पर उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया, लेकिन समय के साथ रिश्ते में दरार की खबरें आने लगीं। आखिरकार मार्च 2025 में दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया। तलाक के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक समझौते में चहल ने धनश्री को करीब 4.75 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी देने पर सहमति जताई।
Read More Here:
DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल