Ajay Devgn and Yuvraj Singh Viral Photo: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द होने के बाद अजय देवगन और युवराज सिंह की शाहिद अफरीदी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं इन वायरल तस्वीरों और वीडियो के पीछे की सच्चाई।
भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी से गले मिले युवराज सिंह; अजय देवगन ने भी मिलाया हाथ? जानें वायरल VIDEO की सच्चाई

Ajay Devgn and Yuvraj Singh: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 इन दिनों विवादों के घेरे में है। भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में एक हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद जनता के भारी विरोध को देखते हुए आयोजकों ने मैच को इवेंट के दिन ही रद्द कर दिया।
वहीं अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी से हाथ मिलाया, और युवराज सिंह ने उन्हें गले लगाया। ये क्लिप्स जनता के बीच गुस्से की लहर पैदा कर रही हैं। आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई।
Ajay Devgn और युवराज सिंह के वायरल वीडियो का सच क्या है?
सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, उनमें युवराज सिंह और अफरीदी को गले मिलते हुए देखा गया। वही अजय देवगन (Ajay Devgn) को बाउंड्री लाइन पर शहीद अफरीदी से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है।
लेकिन हकीकत ये है कि ये फुटेज इस साल की नहीं है। दरअसल, ये क्लिप्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 की हैं, जब इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण आयोजित हुआ था। उस वक्त अजय देवगन (Ajay Devgn) बर्मिंघम पहुंचे थे, क्योंकि वो इस T20 लीग के को-ओनर भी हैं। युवराज सिंह और शहीद अफरीदी की वीडियो भी पिछले संस्करण की है।
View this post on Instagram
मैच रद्द क्यों हुआ था?
2025 एडिशन में 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना था, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से फैंस इस मुकाबले को नहीं होने देना चाहते थे। जवाब में कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी धवन, सुरेश रैना, इरफान और युसुफ पठान, हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया।
Dear all , pic.twitter.com/ViIlA3ZrLl
— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 19, 2025
आयोजकों ने क्या कहा?
इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए 20 जुलाई को आधिकारिक रूप से इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया। मैच वाले दिन आयोजकों ने आधिकारिक बयान जारी कर मुकाबले को रद्द कर दिया और कहा, “हम दिल से माफी मांगते हैं, हमारा इरादा सिर्फ क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाना था।”
WCL 2025 में जब रद्द हुआ IND vs PAK का मैच, आगबबूला हुए शाहिद अफरीदी; VIDEO में निकाला गुस्सा
IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंजरी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, 4 खिलाड़ी हुए घायल