"अब और बात नहीं करना..." मुनीबा अली के विवादित रन-आउट से पाकिस्तानी खेमे में गुस्सा! ये बयान आया सामने

Women's World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला मैदान के साथ-साथ विवादों के लिए भी सुर्खियों में रहा। पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली (Muneeba Ali) का विवादित रनआउट ऐसा मुद्दा बन गया, जिसने सोशल मीडिया से लेकर टीम कैंप तक हलचल मचा दी।

iconPublished: 06 Oct 2025, 08:59 AM

Diana Baig on Muneeba Ali's Controversial Run-Out: भारत और पाकिस्तान के बीच विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला भारत ने 88 रनों से जीतकर वनडे में अपनी 12वीं जीत तो दर्ज कर ली, लेकिन इस मैच का एक विवादित पल लंबे समय तक याद किया जाएगा। पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली (Muneeba Ali) के रनआउट पर जहां मैदान पर जमकर हंगामा हुआ, वहीं अब पाकिस्तान खेमे ने इस मुद्दे को समाप्त कर दिया है।

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का छठा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन हासिल किया।

मैदान पर मचा था हंगामा

चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मुनीबा अली को थर्ड अंपायर केरिन क्लास्टे ने आउट करार दिया। रि‍प्ले में देखा गया कि मुनीबा अली (Muneeba Ali) ने पहले अपना बल्ला क्रीज के अंदर ग्राउंड किया, लेकिन अगले ही पल उन्होंने बल्ला हल्का-सा ऊपर उठा लिया और तभी दीप्ति शर्मा की थ्रो सीधे स्टंप पर जा लगी। इसके बाद भारतीय टीम ने जोरदार अपील की और लंबी जांच के बाद थर्ड अंपायर ने आउट का फैसला सुनाया।

इस फैसले से पाकिस्तानी टीम का डगआउट भड़क उठा। कप्तान फातिमा सना को चौथे अंपायर किम कॉटन से बहस करते देखा गया। वहीं, मुनीबा अली (Muneeba Ali) बाउंड्री लाइन पर खड़ी निराश दिखाई दीं। पाकिस्तानी कोच और सपोर्ट स्टाफ अंपायरिंग से नाखुश नजर आए, जबकि दूसरी ओर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम शांत मुद्रा में रही।

आईसीसी का नियम क्या कहता है?

विवाद के बीच, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेल जोन्स ने टीवी पर क्रिकेट के नियम 30.1.2 को समझाया। उन्होंने बताया कि ये नियम सिर्फ उन्हीं बल्लेबाजों को छूट देता है जो दौड़ रहे हों या डाइव लगा रहे हों। चूंकि मुनीबा अली न तो डाइव लगा रही थीं और न दौड़ रही थीं, इसलिए बैट उठने के कारण थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।`

Muneeba Ali पर पाकिस्तान खेमे ने तोड़ी चुप्पी

मैच के बाद पाकिस्तान टीम ने इस विवाद को और तूल न देने का फैसला लिया। डायना बेग ने रिपोर्टर के सवाल पर साफ कहा: "मुनीबा का रन-आउट मामला अब सुलझ चुका है। जो हुआ, वह खत्म हो चुका है। मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहती।" उनके इस बयान से साफ है कि टीम ने अंपायर के फैसले को स्वीकार कर लिया है और पूरा ध्यान अब अगले मैचों पर लगाने का निर्णय लिया गया है।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी