Dhruv Jurel Celebration: वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मुक़ाबले में ध्रुव जुरेल ने शतक जड़ने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाया है।
Dhruv Jurel: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़कर पिता को किया समर्पित, खास अंदाज में जश्न मनाकर जीता दिल

Dhruv Jurel Century Celebration: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जुरेल ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया।
इस मैच में उन्हें नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने धैर्य तथा जिम्मेदारी से खेलते हुए शानदार शतक पूरा किया। खास बात यह रही कि शतक पूरा करते ही ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अपने पिताजी को यह पारी समर्पित की और अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Dhruv Jurel: ने पिता को किया शतक समर्पित
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़ने के बाद बेहद खास अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने आर्मी स्टाइल में सलामी देकर यह शतक अपने पिता को समर्पित किया, जो भारतीय सेना में कार्यरत रहे हैं। ध्रुव जुरेल के पिता कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे थे और बेटे ने शतक पूरा करते ही उसी सैन्य अंदाज में उन्हें सम्मान दिया।

ध्रुव जुरेल की शानदार पारी
ऋषभ पंत के अनुपलब्ध रहने के बाद ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और उन्होंने इस अवसर का भरपूर फायदा उठाया। जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 210 गेंदों का सामना करते हुए 125 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 15 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उन्होंने बेहद सहज और जोखिम-रहित बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और सबका दिल जीत लिया।

भारतीय टीम का दमदार प्रदर्शन
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज पूरी तरह विफल साबित हुए। पूरी टीम महज 162 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके।
जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ध्रुव जुरेल के अलावा केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भी शतक जमाए। इस खबर के लिखे जाने तक टीम इंडिया 5 विकेट खोकर 432 रन बना चुकी थी और उसके पास 270 रनों की मजबूत बढ़त है।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल