Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल ने इंडिया ए की ओर से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़कर टीम को संकट से बाहर निकाला। इस पारी के बाद उनकी दावेदारी भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए और मजबूत हो गई है।
Dhruv Jurel: इंडिया ए टीम के लिए 'संकटमोचन' बने ध्रुव जुरेल, साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जड़ा शानदार शतक
Table of Contents
Dhruv Jurel Century: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मुकाबला पूरी तरह ध्रुव जुरेल के नाम रहा। जब टीम इंडिया की हालत नाजुक थी, तब इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने मोर्चा संभालते हुए शानदार शतक जड़ा और टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया। जुरेल का यह प्रदर्शन न सिर्फ टीम इंडिया ए के लिए अहम रहा, बल्कि आने वाली सीनियर टीम की चयन प्रक्रिया में भी उनका दावा और पुख्ता कर गया है।
पहले दिन जहां भारत के दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे, वहीं जुरेल ने अपनी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी से टीम को संकट से बाहर निकाला। उन्होंने पहले कुलदीप यादव के साथ साझेदारी की, फिर मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। इस पारी ने दिखा दिया कि ध्रुव जुरेल केवल विकेट के पीछे ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी टीम के ‘संकटमोचन’ बन सकते हैं।
स्टार बल्लेबाज रहे नाकाम, Dhruv Jurel ने थामा मोर्चा
भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन तीन गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल केवल 19 और साई सुदर्शन 17 रन ही बना सके। देवदत्त पडिक्कल 5 और कप्तान ऋषभ पंत 24 रन बनाकर आउट हुए। स्कोरबोर्ड 59 रन पर चार विकेट दिखा रहा था, और ऐसे मुश्किल वक्त में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने क्रीज पर कदम रखा। उन्होंने दबाव की परिस्थिति में शानदार धैर्य दिखाते हुए टीम की पारी को संभाला।
Dhruv Jurel का शतक, टीम को दिलाया सहारा
जुरेल (Dhruv Jurel) ने शुरू में सधी हुई बल्लेबाजी की और एक छोर संभाले रखा। उन्होंने पहले कुलदीप यादव के साथ लंबी साझेदारी निभाई, जिन्होंने 88 गेंदों पर 20 रन बनाए। बाद में मोहम्मद सिराज ने भी उनका साथ दिया। जुरेल ने अपनी पारी के दौरान शानदार टाइमिंग और बेहतरीन शॉट सिलेक्शन दिखाया। उन्होंने 148 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनका यह शतक टीम के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
टीम इंडिया में जगह के लिए ठोकी दावेदारी
ध्रुव जुरेल को भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है, जो 14 नवंबर से शुरू होगी। वे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जब ऋषभ पंत चोटिल थे। अब जबकि पंत की वापसी हो चुकी है, सवाल यही है कि क्या जुरेल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। मौजूदा फॉर्म को देखकर साफ है कि अगर जुरेल को बाहर रखा गया, तो ये उनके साथ नाइंसाफी होगी। अब सबकी निगाहें टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के फैसले पर होंगी।
Read More Here:
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन
IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड