Dhruv Jurel: 8 छक्के 15 चौके, विजय हजारे ट्रॉफी में ध्रुव जुरेल ने काटा बवाल, 160 रनों की पारी खेल मचाया कोहराम

विजय हजारे ट्रॉफी में ध्रुव जुरेल ने 15 चौके और 8 छक्कों की मदद से 160 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए लिस्ट ए क्रिकेट का पहला शतक जड़ा और बड़ौदा के खिलाफ यूपी को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

iconPublished: 29 Dec 2025, 04:00 PM
iconUpdated: 29 Dec 2025, 04:11 PM

Dhruv Jurel smashed century: टीम इंडिया से बाहर चल रहे ध्रुव जुरेल ने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से जोरदार जवाब दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में यूपी की ओर से खेलते हुए इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने ऐसा तूफान मचाया कि बड़ौदा के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। राजकोट में खेले गए मुकाबले में जुरेल की विस्फोटक पारी ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि वह बड़े मंच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

लंबे समय से टीम इंडिया में मौके का इंतजार कर रहे ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के लिए यह पारी बेहद खास रही। लिस्ट-ए क्रिकेट में यह उनका पहला शतक था, जिसे उन्होंने आक्रामक अंदाज में बदलते हुए 160 रनों तक पहुंचाया और यूपी को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

विजय हजारे ट्रॉफी में Dhruv Jurel का तूफानी शतक

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के तीसरे राउंड मुकाबले में यूपी और बड़ौदा की टीमें आमने-सामने थीं। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने 101 गेंदों में नाबाद 160 रन ठोक दिए, जिसमें 15 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। खास बात यह रही कि जुरेल ने सिर्फ 78 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनके लिस्ट-ए करियर का पहला शतक भी था।

Image

गेंदबाजों पर काउंटर अटैक, एक ओवर में लुटाए 55 रन

24 साल के ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने बड़ौदा के गेंदबाजों पर जोरदार काउंटर अटैक किया। उन्होंने तेज गेंदबाज रसिख सलाम को खास तौर पर निशाने पर लिया और उनके एक ओवर में 14 गेंदों पर 55 रन कूट डाले। चौकों-छक्कों की इस बरसात ने मैच का रुख पूरी तरह यूपी के पक्ष में मोड़ दिया। इससे पहले भी जुरेल विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दो मुकाबलों में हैदराबाद और चंडीगढ़ के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेल चुके थे।

रिंकू सिंह और अन्य बल्लेबाजों का भी अहम योगदान

यूपी की विशाल पारी में सिर्फ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ही नहीं, बल्कि अन्य बल्लेबाजों का भी योगदान रहा। अभिषेक गोस्वामी ने 51 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान रिंकू सिंह ने 63 रनों का अहम योगदान दिया। प्रशांत वीर ने 35 रन बनाए। इन सभी पारियों की मदद से यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 369 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खुशखबरी

ध्रुव जुरेल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं और उनकी यह शानदार फॉर्म फ्रेंचाइजी के लिए बड़ी राहत की खबर है। जुरेल को राजस्थान रॉयल्स ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया है। विजय हजारे ट्रॉफी में इस तरह का प्रदर्शन न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि IPL 2026 से पहले टीम मैनेजमेंट को भी उनके फॉर्म को लेकर उत्साहित करेगा।

Read more: Abhishek Sharma: सिंगर एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में पंजाबी गाने गुनगुनाते नजर आए अभिषेक शर्मा, फैंस को दिखा मस्तीभरा अंदाज

टेस्ट में फ्लॉप तो टी20 में सुपरहिट... साल 2025 में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन? इस फॉर्मेट में कटी भारत की नाक

टीम इंडिया की 'नो हैंडशेक' पॉलिसी पर मोहसिन नकवी ने उगला जहर, बयान पढ़कर खौल उठेगा हर भारतीय का खून!