Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में कमाली की गेंदबाजी कर भारत को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया। अब इस जीत के बाद ध्रुव जुरेल तेज गेंदबाज के साथ मस्ती करते दिखे। जुरेल ने फेमस 'I Only Believe in' वाला डायलॉग बोला।
I Only Believe... ओवल में खूंटा गाड़ने के बाद मैदान पर दिखी जुरेल-सिराज की मस्ती, VIDEO ने मचाया धमाल

Dhruv Jurel And Mohammed Siraj I Only Believe In Video: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट में 06 रन से हराया। मुकाबले में भारत को जीत दिलाने में मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट लेकर अहम योगदान दिया। सिराज को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। वहीं जीत के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल मैदान पर अलग ही मस्ती करे दिखे।
जुरेल की इस मस्ती में सिराज भी नजर आए। मैच खत्म होने के बाद जुरेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह 'I Only Believe' वाला फेमस डायलॉग बोलते नजर आए थे। इस डायलॉग को सिराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद मशहूर किया था।
जुरेल का 'I Only Believe' वीडियो वायरल
वीडियो में ध्रुव जुरेल तेज गेंदबाज सिराज के कंघे पर हाथ रखे नजर आते हैं। सिराज विक्ट्री का साइन बनाते हैं। इसी बीच जुरेल कहते हैं, "I Only Believe?" इसके जवाब में सिराज कहते हैं 'Myself', लेकिन जुरेल कहते हैं, "I Only Believe इन मियां भाई।"
View this post on Instagram
जुरेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को कैप्शन देते हुए जुरेल ने लिखा, "क्योंकि गेम चेंजर प्लेयर सिर्फ यही एक है, सिर्फ एक इंसान मोहम्मद सिराज।"
Mohammed Siraj ने मशहूर किया था डायलॉग
गौरतलब है कि सिराज ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद इंटरव्यू में बोला था कि 'I Only Believe in Jassi bhai' बस यहीं से यह डायलॉग एक शानदार मीम बनकर निकला था।
Siraj in 2024- I only believe in Jassi bhai
— Pari (@BluntIndianGal) August 4, 2025
Siraj in 2025- I only believe in myself 🥶 pic.twitter.com/l2BLoma21O
आखिरी पारी में सिराज ने खोला पंजा
ओवल टेस्ट की आखिरी पारी में इंग्लिश टीम रन चेज के लिए मैदान पर थी। इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य था। इंग्लिश टीम बड़ी ही तेजी के साथ चेज में आगे बढ़ रही थी, लेकिन सिराज के पंजे ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। सिराज ने इस पारी में 30.1 ओवर फेंके, जिसमें 104 रन खर्च कर 5 विकेट अपने खाते में डाले।
ओवल में इंग्लैंड की हार देख अंग्रेज फैंस ने पकड़ा माथा, सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही तस्वीर