तलाक के बाद भी चहल-धनश्री के बीच नहीं थमा विवाद, क्रिकेटर की पूर्व पत्नी की पोस्ट से मची खलबली

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

iconPublished: 22 Aug 2025, 12:04 AM
iconUpdated: 22 Aug 2025, 12:07 AM

Dhanshree Verma on Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी रह चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा अब आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं। करीब 18 महीने तक अलग रहने के बाद दोनों ने 20 मार्च 2025 को आपसी सहमति से तलाक ले लिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तलाक में चहल ने धनश्री को तकरीबन 4.75 करोड़ रुपये बतौर गुजारा भत्ता (अलिमनी) दिया है। लेकिन तलाक के बाद भी दोनों के बीच का विवाद पूरी तरह थमा नहीं है। दरअसल, धनश्री वर्मा धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Dhanashree Verma ने तोड़ी चुप्पी

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) मंस ऑफ़ बॉम्बे से बातचीत में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए निजी जिंदगी और अफवाहों पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने उन चर्चाओं पर भी प्रतिक्रिया दी, जिनमें उनकी शादी को “फेक मैरिज” बताया जा रहा था।

Latest and Breaking News on NDTV

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने कहा “एक कारण है कि हम इसे पर्सनल लाइफ कहते हैं। यह प्राइवेट होनी चाहिए। सिक्के के दो पहलू होते हैं, ताली एक हाथ से नहीं बजती। सिर्फ इसलिए कि मैं नहीं बोल रही हूं, इसका मतलब यह नहीं कि कोई इसका फायदा उठाए। यह सही नहीं है और किसी के साथ भी ऐसा नहीं होना चाहिए।”

दूसरी तरफ की भी होती है कहानी

उन्होंने आगे यह भी साफ किया कि उनके पास अपनी तरफ की कहानी है, लेकिन फिलहाल वे इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहतीं। “अगर आप कुछ बड़ा करना चाहते हो तो बार-बार उसी मुद्दे पर नहीं अटक सकते। मेरे पास बहुत कुछ कहने के लिए है, लेकिन क्या मैं उस पर जाना चाहती हूं? नहीं। क्या भविष्य में जाऊंगी? शायद।”

Another Year...

2022 में हुए थे अलग

गौरतलब है कि दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की थी, लेकिन जून 2022 से वे अलग रह रहे थे। इस साल 5 फरवरी को दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की याचिका दाखिल की थी। बंबई हाईकोर्ट ने परिवार अदालत को इस मामले में जल्द फैसला लेने का निर्देश दिया था और छह महीने की अनिवार्य कूलिंग पीरियड की शर्त भी हटा दी थी।

Read more: इजराइल करेगा गाजा की मदद! नॉर्वे फुटबॉल फेडरेशन की चाल से 'बेंजामिन नेतन्याहू' को लगेगा 440 वोल्ट का झटका

क्या है 'ब्रोंको टेस्ट'? भारतीय खिलाड़ियों करना होगा पास, कम होगी 'बेईमानी'; आसान भाषा में समझें

Follow Us Google News