Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक वाले दिन चहल की टी-शर्ट ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। जिस पर चहल ने कुछ महीनों बाद सफाई दी थी। अब धनश्री वर्मा ने उनकी टी-शर्ट पर अपना रिएक्शन दिया है।
‘ये ड्रामा क्यों…’ Sugar Daddy वाली टी-शर्ट पर भड़कीं धनश्री वर्मा! कोर्ट में युजवेंद्र चहल की फोटो हुई थी वायरल

Dhanashree Verma on Chahal Divorce T-Shirt: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा का तलाक लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब पहली बार धनश्री ने इस तलाक को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कई बड़े खुलासे किए हैं। इसके साथ ही धनश्री ने उस टी-शर्ट को लेकर भी अपनी बात रखी, जिसने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया था।
दरअसल, फरवरी 2025 में जब स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की तलाक की सुनवाई हो रही थी, उस दौरान कोर्ट से बाहर निकलते वक्त चहल ने एक टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था, “Be Your Own Sugar Daddy”। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी थीं। अब धनश्री ने इस टी-शर्ट पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
चहल की टी-शर्ट पर Dhanashree Verma का पलटवार
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पॉडकास्ट में नजर आईं, जहाँ उन्होंने युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट पर कहा कि यह कदम पूरी तरह से एक "स्टंट" था। उन्होंने कहा, "जब मैंने पहली बार इस टी-शर्ट की तस्वीर देखी, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने ऐसा किया। मैंने सोचा भाई व्हाट्सएप कर देता, टी-शर्ट पहनने की क्या जरूरत थी? उस पल मुझे लगा कि सब कुछ खत्म हो गया। सच कहूं तो, इस पल ने मुझे रोने से रोक दिया। मैंने सोचा कि अब इस पर हंस लेना ही बेहतर है।"

चहल भी दे चुके हैं टी-शर्ट पर सफाई
कुछ समय पहले, युजवेंद्र चहल ने भी राज शमानी के पॉडकास्ट 'फिगरिंग आउट' में अपनी 'तलाक वाली टी-शर्ट' और उसके पीछे छिपे संदेश पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उनसे पूछा गया था कि तलाक की सुनवाई वाले दिन उन्होंने ऐसी टी-शर्ट क्यों पहनी थी। इस पर चहल ने हंसते हुए कहा, "मेरा ड्रामा करने का कोई इरादा नहीं था, मुझे बस एक संदेश देना था और मैंने दे दिया।"
चहल और धनश्री का तलाक कब हुआ?
अदालती दस्तावेजों के अनुसार, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का आधिकारिक रूप से 20 मार्च को तलाक हो गया था। दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की थी, लेकिन जून 2022 से अलग रह रहे थे। दोनों ने आपसी सहमति से 5 फरवरी को तलाक की अर्जी दी थी। खबरों के मुताबिक, चहल ने धनश्री को गुजारा भत्ता के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई थी।
Read More Here:
श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई