Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के तलाक से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब हाल ही में धनश्री ने पहली बार इस तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
'मैं फूट-फूट कर रोने लगी...' युजवेंद्र चहल के बाद धनश्री वर्मा ने भी तलाक पर तोड़ी चुप्पी, युजी को लेकर कही बड़ी बात

Dhanashree Verma Breaks Silence on Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा ने तलाक को लेकर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। ये पहली बार है जब धनश्री ने अपने तलाक के बारे में बात की है। इससे पहले चहल ने धनश्री के साथ तलाक पर अपनी बात सामने रखी थी।
हाल ही में एक पॉडकास्ट में बात करते हुए धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने तलाक की सुनवाई के दौरान की घटना बताई। उन्होंने बताया कि फैसला आने पर अदालत में उन्हें कैसा महसूस हो रहा था। धनश्री ने इस इंटरव्यू में कहा कि वह खुद पर काबू नहीं रख पाईं और अदालत में सबके सामने फूट-फूट कर रोने लगीं।
कोर्ट में फूट-फूटकर रोईं Dhanashree Verma
धनश्री वर्मा हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पॉडकास्ट में नजर आईं। यहां उन्होंने तलाक के दिन का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे आज भी याद है जब कोर्ट में खड़ी थी और फैसला सुनाया जाने वाला था। भले ही हम मानसिक रूप से तैयार थे, लेकिन उस वक्त मैं बहुत भावुक हो गई। मैं सबके सामने फूट-फूट कर रोने लगी। मैं समझ भी नहीं पा रही थी कि मेरे साथ क्या हो रहा है, बस लगातार रोती रही। फिर आखिर में चहल पहले कोर्ट से बाहर चले गए।”

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने आगे बताया कि उन्होंने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की थी और हमेशा युजवेंद्र चहल का साथ दिया। उन्होंने भावुक होकर कहा, "मैं बस रोती रही, और आखिर में चहल मुझसे पहले कोर्ट से बाहर चले गए।"
चहल भी रख चुके हैं तलाक पर अपनी बात
दूसरी ओर, युजवेंद्र चहल भी कुछ समय पहले राज शमानी के पॉडकास्ट ‘Figuring Out’ में तलाक के बाद अपनी हालत का जिक्र कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, “मैं जिंदगी से थक चुका था। रोज दो-दो घंटे रोता था। सिर्फ दो घंटे सो पाता था और यह सिलसिला करीब 40-45 दिन चला। उस दौरान मुझे क्रिकेट से भी ब्रेक लेना पड़ा।”
चहल और धनश्री का तलाक कब हुआ?
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का 20 मार्च को आधिकारिक रूप से तलाक हुआ था। दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की थी और जून 2022 से अलग रह रहे थे। उन्होंने 5 फरवरी को आपसी सहमति से तलाक की याचिका दायर की थी। अदालती दस्तावेजों के अनुसार, चहल ने धनश्री को गुजारा भत्ता के रूप में 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई थी।
Read More Here:
श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई