Dewald Brevis: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में सिर्फ 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा।
डेवाल्ड ब्रेविस ने फिर खोला धागा, 'नो लुक' शॉट से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज परेशान; 203 के स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक

Dewald Brevis fifty vs Asutaralia: साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है जहाँ दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला कैजली स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें एक बार फिर डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार प्रदर्शन किया है।
बेबी एबीडी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और इस सीरीज में लगातार कमाल कर रहे हैं। तीसरे और निर्णायक मैच में भी उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया और साउथ अफ्रीका को बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम रोल निभाया।
Dewald Brevis की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी कर रही थी। इस दौरान डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 6 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने एरेन हार्डी के एक ही ओवर में लगातार 4 छक्के जड़े, जिनमें से 3 शानदार नो-लुक छक्के थे। उनका यह शॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
THREE NO-LOOK SIXES IN A ROW FROM DEWALD BREVIS!@BKTtires | #PlayoftheDay | #AUSvSA pic.twitter.com/2w1BpmQR8T
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 16, 2025
शानदार फॉर्म में ब्रेविस
डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) इस पूरी टी20 सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में रहे। दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने शतक जड़ा था और अब तीसरे मुकाबले में अर्धशतक ठोका। इस सीरीज की 3 पारियों में उन्होंने कुल 180 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 90 और स्ट्राइक रेट 204.55 रहा, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का सबूत है।
साउथ अफ्रीका ने 173 का दिया लक्ष्य
तीसरे और निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा। डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतक के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वेन डर दुसेन ने भी अहम योगदान दिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए।
Read More Here: