Dewald Brevis Six: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा, इस दौरान उनके एक छक्के से स्टैंड्स में बैठा एक फैन चोटिल हो गया।
डेवाल्ड ब्रेविस के छक्के की वजह से घायल हुआ दर्शक, सामने आया VIDEO; अपने रिस्क पर ही देखें!

Table of Contents
Dewald Brevis six injured a fan: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली गई जहां इस सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवर में 2 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती।
इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने अपने शानदार और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने अपने फॉर्म को जारी रखते हुए आक्रामक अर्धशतक जड़ा। हालांकि, उनके एक छक्के ने स्टैंड्स में बैठे एक फैन को चोटिल भी कर दिया।
Dewald Brevis के छक्के ने फैन को किया चोटिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेवाल्ड ब्रेविस ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने हार्डी के ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए। इसी दौरान उनकी एक शॉट फेंस के पार गई जिसे एक फैन ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे बैलेंस खोकर फेंस से टकरा गए और नीचे गिर पड़े। हालांकि, उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां कमेंटेटर भी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए।
Spare a thought for this guy who tried to take a catch in the crowd and went BANG into the fence!#AUSvSA pic.twitter.com/yfYcNBlCUK
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 16, 2025
Dewald Brevis की तूफानी पारी
इस सीरीज में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने इस मुकाबले में मात्र 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उनकी इस पारी में 1 चौका और 6 छक्के शामिल थे। कुल मिलाकर ब्रेविस ने 26 गेंदों में 53 रन बनाए और सीरीज में अपने रन की संख्या 180 तक पहुंचा दी।
ग्लेन मैक्सवेल ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत
साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान मिचेल मार्श ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन बीच में लगातार विकेट गिरने से मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। एक समय साउथ अफ्रीका मुकाबले में आगे नजर आ रही थी।
ग्लेन मैक्सवेल ने आखिर तक क्रीज पर टिके रहते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को जीत के करीब ले आए। अंतिम ओवर की 5वीं गेंद पर शानदार शॉट खेलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जितवा दी। मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए।
ऋषभ पंत की चोट से सीखा सबक, एशिया कप से पहले BCCI ने बनाया नियम; चोटिल खिलाड़ियों को राहत