दक्षिण अफ्रीका के युवा सितारे Dewald Brevis ने बताया धोनी से सीखे बड़े सबक, खोला दिल का राज

दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis), जिन्हें ‘बेबी एबी’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में MS Dhoni के साथ के अपने अनुभव साझा किए।

icon द्वारा SACHIN HARI LEGHA
iconPublished: 07 Sep 2025, 02:32 PM
iconUpdated: 07 Sep 2025, 02:41 PM

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा और इसके पीछे धोनी का मार्गदर्शन सबसे बड़ी वजह था।

ब्रेविस ने खुलकर बताया कि एमएस धोनी (MS DHONI) की विनम्रता और उनके खुलेपन ने उनके करियर को एक नई दिशा दी। आपको बताते चलें कि बीते आईपीएल सीजन में डेवाल्ड ने अपने प्रदर्शन छाप छोड़ी थी, जिसके लिए भी वे माही के आभारी हैं और उनके मार्गदर्शन की भी तारीफ़ करते नहीं थकते हैं।

Dewald Brevis धोनी की विनम्रता से हुए प्रभावित

दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis), जिन्हें ‘बेबी एबी’ के नाम से जाना जाता है, ने हाल ही में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि एम.एस. धोनी जैसे महान खिलाड़ी के साथ समय बिताना उनके लिए फायदेमंद रहा। डेवाल्ड के अनुसार, एमएस धोनी (MS DHONI) का दरवाज़ा हमेशा साथियों के लिए खुला रहता था। उन्होंने खुलासा किया कि जब भी टीम में किसी खिलाड़ी को किसी तरह की सलाह चाहिए होती थी, तो धोनी पूरे मन से मदद करते थे। ब्रेविस ने इसे अपने करियर के लिए बेहद प्रेरणादायक बताया।

Dewald Brevis
Dewald Brevis

आईपीएल 2025 में Dewald Brevis का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दमदार खेल दिखाया। शुरुआत में नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद वे मिड-सीजन में चोटिल खिलाड़ी गुरजपनीत सिंह की जगह शामिल हुए। यह मौका उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। सिर्फ छह मैचों में डेवाल्ड ने 225 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 180 से ज्यादा रहा। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनकी तेज पारियों ने उन्हें ‘सीएसके का ट्रंप कार्ड’ बना दिया।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमक रहे Dewald Brevis

सिर्फ आईपीएल ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी डेवाल्ड का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। 2025 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज़ T20 शतक लगाया, जिसमें उन्होंने 125 रन नाबाद बनाए। इसके अलावा, इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले गए वनडे मे डेवाल्ड ब्रेविस ने 20 गेंदों पर 42 रनों की आतिशी पारी खेली और टीम को बढ़त दिलाई। उन्होंने साफ कहा कि धोनी से सीखे सबक और सीएसके का माहौल उनकी सफलता की असली वजह है।

Read More Here:

गंभीर-सूर्या की लंबी मीटिंग....बुमराह की धार और रिंकू की विस्फोटक बल्लेबाजी, जानिए दूसरे प्रैक्टिस सेशन का राउंडअप

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News