CSK के डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सौरव गांगुली की टीम ने ऑक्शन में लगाई सबसे बड़ी बोली; इतने करोड़ की मिली रकम

Dewald Brevis: ऑक्शन में सौरव गांगुली की टीम ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके डेवाल्ड ब्रेविस को सबसे महंगी कीमत में खरीदकर इतिहास रच दिया।

iconPublished: 09 Sep 2025, 08:22 PM
iconUpdated: 10 Sep 2025, 12:03 AM

Dewald Brevis Highest Bid In 2026 SA20 Auction: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने 2026 SA20 के ऑक्शन में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करने वाले ब्रेविस को लेकर जोहानिसबर्ग में ऑक्शन में जबरदस्त जंग देखने को मिली।

ब्रेविस को प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सबसे बड़ी बोली लगाते हुए खरीद लिया, जिसके हेड कोच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं। ब्रेविस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

Dewald Brevis को मिली मोटी रकम

बता दें कि ऑक्शन में ब्रेविस को बाकी कुछ फ्रेंचाइजी ने भी अपना हिस्सा बनाने की कोशिश की, लेकिन प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 16 मिलियन रैंड यानी 8.06 करोड़ की बोली लगाकर सबको पछाड़ दिया।

Dewald Brevis

एडन मार्करम पर भी पैसों की बरसात

ब्रेविस के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान एडन मार्करम पर भी पैसों की बरसात हुई। डरबन सुपर जायंट्स ने मार्करम को करीब 7 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा। ऑक्शन में मार्करम और ब्रेविस की कीमत चर्चा की विषय रही।

दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते Dewald Brevis

बताते चलें कि डेवाल्ड ब्रेविस मौजूदा वक्त में दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 2 टेस्ट, 6 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 2 पारियों में उन्होंने 1 अर्धशतक की मदद से 84 रन बनाए।

इसके अलावा वनडे की 6 पारियों में 110 और टी20 इंटरनेशनल की 10 पारियों में 191.56 के स्ट्राइक रेट से 318 रन बना लिए हैं। वनडे में अब तक उनके बल्ले से कोई शतक या अर्धशतक नहीं निकला है, लेकिन टी20 इंटरनेशनल ब्रेविस 1 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं।

Dewald Brevis का टी20 करियर

ब्रेविस के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 103 मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 96 पारियों में बैटिंग करते हुए ब्रेविस ने 29.30 की औसत और 154.81 के स्ट्राइक रेट से 2491 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं।


Read more: AFG vs HKG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, बॉलिंग के लिए उतरेगी हांगकांग; देखें दोनों की प्लेइंग 11

IND vs PAK: क्या वाकई एशिया कप प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत-पाकिस्तान के कप्तानों ने नहीं मिलाए हाथ? नए VIDEO से हुआ साफ

Follow Us Google News