Dewald Brevis Century: बेबी एबी ने 8 छक्के, 12 चौके और 223 के स्ट्राइक रेट से जड़ा शतक, गदगद हुए डिविलियर्स

Dewald Brevis Century, Youngest South For Africa: डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक लगाया। इसके साथ वह अफ्रीका के लिए टी20 में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए।

iconPublished: 12 Aug 2025, 05:53 PM
iconUpdated: 12 Aug 2025, 11:34 PM

Dewald Brevis Century In AUS vs SA 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis), जिन्हें बेबी एबी डिविलियर्स के नाम भी जाना जाता है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 12 चौके, 8 छक्के और 223.21 के स्ट्राइक रेट से 125* रनों की पारी खेली। इस नाबाद पारी को खेलने के लिए ब्रेविस ने सिर्फ 56 गेंदों का सहारा लिया। ब्रेविस की इस पारी से एबी डिविलियर्स काफी खुश नजर आए।

बेबी एबी की शानदार पारी देखने के बाद डिविलियर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने जमकर अफ्रीका के युवा बल्लेबाज की तारीफ की।

Dewald Brevis पर क्या बोले डिविलियर्स?

डिविलियर्स ने अपनी पोस्ट में लिखा, "आईपीएल टीमों के पास डेवाल्ड ब्रेविस को चुनने का सुनहरा मौका था! बुरी तरह मिस कर दिया। चेन्नई सुपर किंग्स या तो बहुत सौभाग्यशाली रही या फिर शायद सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक है। लड़का खेल सकता है।"

फिर डिविलियर्स को पता चला कि ब्रेविस को सीजन के लिए ऑक्शन में नहीं खरीदा गया था, बल्कि चेन्नई ने उन्हें इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था। इस पर डिविलियर्स ने एक दूसरी पोस्ट में लिखा, "हैरानी की बात है कि उन्हें टीम में चुना ही नहीं गया था! सोचिए, वो इंजरी के कारण टीम में आए थे।"

Dewald Brevis ने 41 गेंदों में पूरा किया शतक

बता दें कि ब्रेविस ने सिर्फ 41 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था। शतक तक ब्रेविस ने 9 चौके और 8 छक्के लगाए थे। इसी के साथ 22 साल के ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्ले बने। इस लिस्ट में डेविड मिलर 35 गेंदों के साथ पहले नंबर पर हैं।

Dewald Brevis

यह ब्रेविस का टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक रहा, जिसके साथ वह अफ्रीका के लिए फॉर्मेट में ट्रिपल डिजिट का आंकड़ा छूने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए।

Read more: RCB पर जान छिड़कने वाले एबी डिविलियर्स ने क्यों की CSK की तारीफ?

Shubman Gill: कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने जीता ICC का बड़ा खिताब, बेन स्टोक्स को दी मात

Follow Us Google News