Dewald Brevis: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार प्रदर्शन किया और इस दौरान विराट कोहली का एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, बल्ले से ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Dewald Brevis broke Virat Kohli record: साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक टी20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है। इस टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भले ही हार झेलनी पड़ी लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
इस मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने एक बार फिर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। वहीं उन्होंने इस मुकाबले में विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Dewald Brevis ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 मुकाबले में 6 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। ब्रेविस ने सिर्फ 3 मुकाबलों में ही 14 छक्के जड़ दिए हैं। यह रिकॉर्ड पहले विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 10 टी20 मुकाबलों में 12 छक्के लगाए थे।
शानदार फॉर्म में डेवाल्ड ब्रेविस
इस टी20 सीरीज में डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। उन्होंने इस मुकाबले में 26 गेंदों पर 53 रन बनाए, जबकि दूसरे मुकाबले में शतक जड़ा था। पूरी सीरीज में उन्होंने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं। इस समय वह शानदार टच में हैं।
मुकाबले का हाल
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए। ब्रेविस ने अर्धशतक जड़ा, जबकि रासी वन डूसेन और ट्रिस्टन स्टब्स ने भी अहम रन जोड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। हालांकि, मिचेल मार्श के आउट होने के बाद उनकी पारी थोड़ी लड़खड़ाई। लेकिन अंत में ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
Read more: Suryakumar Yadav: एशिय कप 2025 से पहले फिट हुए सूर्यकुमार यादव, क्या कप्तानी करना भी हुआ कंफर्म?
डेवाल्ड ब्रेविस के छक्के की वजह से घायल हुआ दर्शक, सामने आया VIDEO; अपने रिस्क पर ही देखें!