IND vs NZ: ड्वेन कॉन्वे ने अर्शदीप सिंह की पहले ही ओवर में की जमकर कुटाई, स्टार गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने पहले ओवर में विकेट लिया था। पहले टी20 मुकाबले में भी पहले ओवर में उन्हें सफलता मिली थी। लेकिन दूसरे टी20 में डेवोन कॉन्वे ने अर्शदीप की धुनाई कर दी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Jan 2026, 10:00 AM

IND vs NZ 2nd T20I, Arshdeep Singh: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नई गेंद से काफी खतरनाक गेंदबाजी करते हैं। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवाने की क्षमता रहते हैं। यही वजह है कि उनके खिलाफ शुरुआत में रन बनाना आसान नहीं होता।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने पहले ओवर में विकेट लिया था। पहले टी20 मुकाबले में भी पहले ओवर में उन्हें सफलता मिली थी। लेकिन दूसरे टी20 में डेवोन कॉन्वे ने अर्शदीप की धुनाई कर दी।

IND vs NZ: अर्शदीप सिंह की जमकर हुई कुटाई

अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली गेंद बाहर निकलती हुई डाली। इसे कॉन्वे ने ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन वह चूक गई। इसी तरह की गेंद पर वह पहले टी20 में आउट हुए थे। दूसरे गेंद को उन्होंने चौके के लिए भेज दिया। तीसरी गेंद पर भी कॉन्वे ने चौका जड़ा। इसके बाद ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया। अंतिम गेंद पर कॉन्वे के बल्ले से चौका निकला। इस तरह अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में 18 रन बने।

अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

पारी के पहले ओवर में अर्शदीप सिंह ने 18 रन खर्च किए। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से संयुक्त रूप से सबसे महंगा पहला ओवर है। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी पहले ओवर में 18 रन पड़े चुके हैं। 2022 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में पॉल स्टर्लिंग ने भुवी के खिलाफ पारी के पहले ओवर में 18 रन ठोके थे।

Devon Conway hit 18 runs against Arshdeep Singh in IND vs NZ 2nd T20I
Devon Conway hit 18 runs against Arshdeep Singh in IND vs NZ 2nd T20I

IND vs NZ: भारत ने जीता दूसरा टी20 मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने एक आसान जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में भारतीय टीम ने 209 रनों के एक बड़े टारगेट को आसानी से चेज किया। जिसमें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारियों का अहम योगदान रहा।

Read More: IND vs NZ 2nd ODI: रायपुर में दिखा ईशान किशन-सूर्यकुमार यादव का कमबैक, भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से धोया

IND vs NZ: 4 मैच 4 विकेट... 'राणा जी' के चंगुल में फंसे ड्वोन कॉन्वे, हर्षित के सामने निकल जाती है कीवी बल्लेबाज की हवा

IND vs NZ: दूसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अक्षर पटेल के साथ ये खतरनाक गेंदबाज भी हुआ प्लेइंग XI से बाहर