धनश्री वर्मा के सपोर्ट में उतरी सूर्यकुमार यादव की वाइफ देविशा, क्या चहल को ठहराया गलत?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी ने धनश्री का खुलकर समर्थन किया है।

iconPublished: 23 Aug 2025, 01:20 PM
iconUpdated: 23 Aug 2025, 01:22 PM

Devisha Shetty on Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है लेकिन चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही। कभी चहल अपने पॉडकास्ट पर इस रिश्ते को लेकर बयान देते दिखे तो हाल ही में धनश्री ने भी हुमंस ऑफ बॉम्बे पर खुलकर अपनी बात रखी।

अब इस पूरे विवाद में टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने धनश्री को खुलकर सपोर्ट किया है। देविशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर धनश्री के लिए एक पोस्ट शेयर किया है।

Devisha Shetty ने किया समर्थन

देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) ने अपने स्टोरी पर लिखा "आपके लिए ढेर सारा सम्मान और प्यार"। इस मैसेज के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई। रेडिट पर भी लोग इस पर राय देते दिखे। एक यूजर ने लिखा “अच्छा है कि SKY की वाइफ उनके साथ खड़ी हैं, उन्हें ज्यादा पता होगा हमसे।” वहीं दूसरे यूजर ने चहल के पॉडकास्ट बयानों को “इम्मेच्योर” बताते हुए कहा कि धनश्री ने मामले को ज्यादा परिपक्वता से हैंडल किया।

Latest and Breaking News on NDTV

तालक का समय था इमोशनल

धनश्री ने अपने पॉडकास्ट में बताया कि तलाक का दिन उनके और उनके परिवार के लिए बेहद इमोशनल था। कोर्ट का फैसला सुनते ही वह खुद को रोक नहीं पाईं और सबके सामने फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा “भले ही हम मेंटली तैयार थे, लेकिन जब सच में फैसला आया तो बहुत मुश्किल था। मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकती। मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए यह बहुत ही दर्दनाक था।”

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce Granted By Court:

मीडिया का सामना करना था मुश्किल

उन्होंने यह भी बताया कि कोर्ट से बाहर निकलते समय मीडिया के कैमरों के सामने आना उनके लिए बेहद असहज था। उस वक्त वह पीछे के गेट से बाहर निकलीं और अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ कार में बैठकर उस पल को समझने की कोशिश कर रही थीं।

Read more: IPL 2026 से पहले बदलेगा 'अंबानी' की टीम का नाम, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Follow Us Google News