देवेंद्र सिंह बोरा ने रोहित शर्मा को कैसे किया 0 पर आउट? गेंदबाज ने खुद किया प्लान का खुलासा

Rohit Sharma: रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मुंबई के दूसरे मैच में गोल्डन डक हो गए। उन्हें उत्तराखंड के युवा तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा (Devendra Bora) ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया।

iconPublished: 26 Dec 2025, 10:23 PM
iconUpdated: 26 Dec 2025, 11:34 PM

Devendra Bora on Rohit Sharma Golden Duck: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शुक्रवार, 26 दिसंबर को एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने घरेलू क्रिकेट में हलचल मचा दी। क्रिकेट जगत में ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को उत्तराखंड के युवा तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट कर दिया। ये विकेट न सिर्फ मैच का टर्निंग पॉइंट बना, बल्कि देवेंद्र बोरा को भी रातों-रात सुर्खियों में ले आया।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का मैच शुक्रवार, 26 दिसंबर को मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेला गया। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। मैच के बाद, देवेंद्र सिंह बोरा (Devendra Bora) ने रोहित शर्मा को जीरो पर आउट करने के अपने प्लान के बारे में बताया।

क्या था देवेंद्र सिंह बोरा का प्लान?

मैच के बाद पीटीआई से बातचीत में देवेंद्र बोरा (Devendra Bora) ने उस रणनीति का खुलासा किया जिसने मुंबई के कप्तान को चकमा दे दिया। बोरा ने बताया, "मैच से पहले ही कोच और कप्तान के साथ हमारी चर्चा हुई थी कि रोहित को पहली ही गेंद बाउंसर फेंकनी है। हमें पता था कि वे पुल शॉट खेलने के उस्ताद हैं और गेंद छक्के के लिए भी जा सकती थी, लेकिन हमने पहली गेंद से ही उन पर आक्रमण करने का फैसला किया था।"

जब देवेंद्र बोरा से पूछा गया कि क्या कमलेश नागरकोटी को जानबूझकर फाइन लेग पर कैच के लिए खड़ा किया गया था, तो बोरा ने पुष्टि की कि फील्डिंग की ये सजावट पूरी तरह से प्री-मैच प्लानिंग का हिस्सा थी।

कौन हैं Devendra Bora?

अगर देवेंद्र सिंह बोरा (Devendra Bora) के करियर की बात करें, तो उनके पास लिस्ट-ए क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है। मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले से पहले उन्होंने सिर्फ दो लिस्ट-ए मैच खेले थे। हालांकि, इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ चार विकेट लेकर अपनी क्षमता दिखा दी थी। रेड बॉल क्रिकेट में बोरा उत्तराखंड के लिए भरोसेमंद गेंदबाज रहे हैं।

Devendra Bora

देवेंद्र सिंह बोरा अब तक 15 रणजी मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं। इसी सीजन में बंगाल के खिलाफ 79 रन देकर 6 विकेट लेने का प्रदर्शन उनके करियर का यादगार पल रहा है।

रोहित शर्मा अगला मैच कब खेलेंगे?

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले मैच में 155 रन बनाने और दूसरे मैच में गोल्डन डक पर आउट होने के बाद, फैंस अब उनके तीसरे मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोहित शर्मा की टीम मुंबई अगला मैच 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलेगी।

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?