भारतीय टीम में वापसी के लिए इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ठोकी दावेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी ठोकी है।

iconPublished: 19 Sep 2025, 04:52 PM
iconUpdated: 19 Sep 2025, 05:02 PM

Devdutt Padikkal Century: एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम जल्द ही अपनी अगली अंतरराष्ट्रीय सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना करेगी। यह सीरीज घरेलू सरजमीं पर खेली जाएगी, जिसमें दो टेस्ट मैच शामिल हैं।

फिलहाल टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है, लेकिन उससे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने चयनकर्ताओं के दरवाजे पर जोरदार दस्तक दे दी है। इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है।

Devdutt Padikkal ने जड़ा शतक

देवदत पडिक्कल (Devdutt Padikkal) इस समय लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में मैदान पर उतरे और शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 287 गेंदों में 156 रन ठोके, जिसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस पारी के दम पर उन्होंने यह साफ कर दिया कि वे लंबे फॉर्मेट में खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पडिक्कल ने अब तक भारत के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 90 रन बनाए थे। लेकिन मौजूदा प्रदर्शन उनकी टेस्ट टीम में वापसी का दावा मजबूत कर रहा है।

Image

ध्रुव जुरेल ने भी दिखाया कमाल

भारतीय ए टीम की ओर से पडिक्कल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 135 रन बनाए और एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। खास बात यह है कि अगर ऋषभ पंत वेस्टइंडीज सीरीज से पहले पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो जुरेल का टेस्ट टीम में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें बैकअप विकेटकीपर के तौर पर मौका मिला था और ओवल टेस्ट में उन्होंने अपने डेब्यू से सबका ध्यान खींचा था।

Read More Here:

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

एशिया कप 2025 सुपर-4 में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें कब, कहां और कैसे फ्री लाइव देखें IND vs PAK मैच?

Follow Us Google News