Devdutt Padikkal: भारतीय घरेलू क्रिकेट में देवदत्त पडिक्कल ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी हासिल नहीं कर पाए हैं।
देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा ऐसा इतिहास, सचिन-विराट भी रह गए पीछे
Devdutt Padikkal Vijay Hazare Trophy Record: भारतीय घरेलू क्रिकेट के गलियारों में इस समय सिर्फ एक ही नाम चर्चा में है, वो है देवदत्त पडिक्कल। कर्नाटक के इस स्टाइलिश बाएं हाथ के बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा दिया है, और खेल के बड़े-बड़े दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।
देवदत्त पडिक्कल ने कुछ ऐसा हासिल किया है जो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी अपने करियर में नहीं कर पाए। इस रिकॉर्ड के बारे में और जानें यहां।
पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास
विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अपने इंडिविजुअल स्कोर को और बढ़ाकर इतिहास रच दिया। पडिक्कल अब भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के तीन अलग-अलग सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
Devdutt Padikkal का लिस्ट ए प्रदर्शन
देवदत्त पडिक्कल ने अब तक 39 लिस्ट ए मैच खेले हैं। इन 39 मैचों में उन्होंने 38 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान पडिक्कल ने 83.62 की औसत से 2676 रन बनाए, जिसमें 13 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में देवदत्त पडिक्कल का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर 152 रन है।
सेलेक्टर्स के लिए एक वेक-अप कॉल
कर्नाटक ने इस टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी 6 मैच जीते हैं और 24 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की फॉर्म भारतीय टीम के सेलेक्टर्स के लिए एक मजबूत संदेश है। जिस तरह से वो बड़े रन बना रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब पडिक्कल भारतीय सीनियर टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन