विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 5 मैचों में 4 शतक और 102 से ज्यादा की औसत से रन बरसाने वाले बल्लेबाज को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह नहीं मिली है।
5 मैच में 4 शतक और 102 का औसत, विजय हजारे में रन मशीन बना ये खिलाड़ी; फिर भी टीम इंडिया से बाहर
Table of Contents
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में एक ऐसा बल्लेबाज है, जिसका बल्ला लगातार आग उगल रहा है, लेकिन इसके बावजूद उसकी मेहनत का इनाम उसे अब तक नहीं मिल पाया है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी अक्सर राष्ट्रीय टीम के दरवाजे तक पहुंचते हैं, मगर कुछ नाम ऐसे भी होते हैं जो हर बार नजरअंदाज हो जाते हैं। इस बार यह कहानी देवदत्त पडिक्कल के साथ दोहराई गई है।
बीसीसीआई की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमिटी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में नियमित कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। हालांकि, पडिक्कल को लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद जगह नहीं मिली है।
विजय हजारे में रन मशीन बने Devdutt Padikkal
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में इस वक्त जिस खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में होना चाहिए, वह हैं देवदत्त पडिक्कल। कर्नाटक के इस बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज ने अब तक 5 मैच खेले हैं और उनमें 4 शतक जड़ चुके हैं। पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने 102.8 की औसत से 514 रन बना डाले हैं, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए असाधारण आंकड़ा है। इसके बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली, जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है।

विजय हजारे ट्रॉफी में कैसा रहा है Devdutt Padikkal का रिकॉर्ड
देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का रिकॉर्ड विजय हजारे ट्रॉफी में शुरू से ही शानदार रहा है। 50 ओवर के इस घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 33 मैच खेले हैं और 94.74 की औसत से 2525 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 25 बार 50+ रनों की पारियां निकली हैं, जिनमें 12 शतक शामिल हैं। इतने बेहतरीन आंकड़ों के बावजूद पडिक्कल अब तक भारत के लिए वनडे डेब्यू नहीं कर पाए हैं, जबकि टेस्ट और टी20 में वह पहले ही टीम इंडिया की जर्सी पहन चुके हैं।

लिस्ट-ए क्रिकेट में शतकों का अंबार
देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के अब तक के सभी 13 लिस्ट-ए शतक सिर्फ विजय हजारे ट्रॉफी में ही आए हैं। इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। शतकों के मामले में उन्होंने मयंक अग्रवाल (12 शतक) को पीछे छोड़ दिया है।
हार्दिक पांड्या IND vs NZ वनडे सीरीज से बाहर क्यों? BCCI ने खुद बताई वजह, जानिए पूरा माजरा