IND vs WI Playing XI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा। इस मुकबले से साई सुदर्शन का पत्ता कटना तय माना जा रहा है।
IND vs WI Playing XI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से साई सुदर्शन का पत्ता कटना तय! टीम में होगी इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री

Table of Contents
IND vs WI Playing XI: भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला गंवा चुकी है। वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज का शुभारंभ किया है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।
अहमदाबाद टेस्ट में जीत के बाद भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वो दिल्ली टेस्ट (IND vs WI) में भी बड़ी जीत हासिल करे। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
IND vs WI: साई सुदर्शन का कट सकता है पत्ता
इंग्लैंड दौरे पर साई सुदर्शन को टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था पर वो उस दौरे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भी मौका दिया गया जहां वो एक बार फिर फेल हो गए। ऐसे में सुदर्शन को दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह टीम में एक धाकड़ बल्लेबाज को जगह दी जा सकती है।

IND vs WI: किसे मिलेगा मौका?
मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आजमाया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि साई सुदर्शन टेस्ट में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर अभी तक बुरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। देवदत्त पडिक्कल लगभग एक साल बाद भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं।

देवदत्त पडिक्कल का रिकॉर्ड
देवदत्त पडिक्कल ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था। देवदत्त पडिक्कल ने भारत के लिए अभी तक दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 30 की औसत से 90 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में देवदत्त पडिक्कल का बेस्ट स्कोर 65 रन रहा है। 25 साल के देवदत्त पडिक्कल ने 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 42.27 की शानदार औसत से 3044 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI-
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/ जसप्रीत बुमराह