ILT20: आईपीएल 2026 से पहले MI ने गंवाया फाइनल, इस टीम ने 46 रन से जीत दर्ज कर अपने नाम किया खिताब

ILT20 2025-26: डेजर्ट वाइपर ने एमएआई एमिरेट्स को हराते हुए 2025-26 इंटरनेशनल लीग टी20 का खिताब जीत लिया।

iconPublished: 05 Jan 2026, 10:30 AM
iconUpdated: 05 Jan 2026, 11:34 PM

ILT20 2025-26: आईपीएल 2026 से पहले मुंबई इंडियंस की एक फ्रेंचाइजी ने फाइनल मुकाबला गंवा दिया। दरअसल 2025-26 इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20, 2025-26) के फाइनल में डेजर्ट वाइपर्स और एमआई एमिरेट्स की टीमें दुबई के मैदान पर आमने-सामने थीं। मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स ने 46 रन से जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।

यह डेजर्ट वाइपर्स के लिए ILT20 का खिताब रहा। बताते चलें कि अब इंटरनेशनल लीग के कुल 4 सीजन खेले जा चुके हैं और सभी सीजन में अलग-अलग टीमों ने जीत हासिल की है। मुंबई ने 2024 का खिताब जीता था।

सैम कर्रन ने किया कमाल (ILT20)

वाइपर्स को जीत दिलाने में कप्तान सैम कर्रन ने अहम योगदान दिया। नंबर चार पर उतरे कर्रन ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 51 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 74* रन बनाए। वह टीम के लिए अर्धशतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे।

ILT20 2025-26

इसके बाद गेंदबाजी में टीम के लिए डेविड पायने और नसीम शाह ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा उस्मान तारिक और खुज़ैमा तनवीर ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।

डेजर्ट वाइपर ने बनाया बड़ा टोटल (ILT20)

मुकाबले में एमआई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी डेजर्ट वाइपर की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान सैम कर्रन सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे। इस दौरान एमआई के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने खाते में डाले।

रन चेज में एमआई फ्लॉप (ILT20)

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी एमआई की टीम पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई। टीम 18.3 ओवर में 136 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 36 रन बनाए। इसके अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम के कुल 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

Read more: Joe Root: जो रूट का एक और कमाल, रिकी पोंटिंग के बराबर पहुंचे; सचिन के रिकॉर्ड से सिर्फ इतने शतक दूर

WPL 2026 से पहले दीप्ति शर्मा को बड़ा झटका, UP Warriorz ने मेग लैनिंग को सौंपी कप्तानी

Shreyas Iyer: पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर? उपकप्तान की फिटनेस अपडेट ने बढ़ाई चिंता