‘एक ही सपना…’ ILT20 सीजन 4 में चैंपियन बनने को तैयार खुजैमा बिन तनवीर, जीत की लगाई जोरदार हुंकार

Khuzaima Bin Tanveer: डेजर्ट वाइपर्स के लीडिंग तेज गेंदबाज खुज़ैमा बिन तनवीर ने डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 टूर्नामेंट के नए सीजन से पहले अपने लक्ष्यों की घोषणा कर दी है। वो वाइपर्स द्वारा रिटेन किए गए एकमात्र यूएई खिलाड़ी हैं।

iconPublished: 19 Nov 2025, 04:16 PM
iconUpdated: 19 Nov 2025, 04:23 PM

Desert Vipers Fast Bowler Khuzaima Bin Tanveer: डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 के नए सीजन की तैयारियां जोंरों पर हैं, और डेजर्ट वाइपर्स के उभरते तेज गेंदबाज खुजैमा बिन तनवीर इस बार टीम को खिताब दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं।

ऑक्शन से पहले खुजैमा बिन तनवीर (Khuzaima Bin Tanveer) को रिटेन करके, डेजर्ट वाइपर्स ने साफ कर दिया है कि यूएई का ये युवा स्टार टीम की गेंदबाजी की अहम जिम्मेदारी संभालेगा।

फाइनल की पीड़ा से मिली प्रेरणा

पिछले सीजन में डेजर्ट वाइपर्स शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन दुबई कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली हार टीम और खुजैमा बिन तनवीर दोनों के लिए बेहद कड़वी याद बन गई।

Desert Vipers fast bowler Khuzaima Bin Tanveer sets his sights on DP World ILT20 Glory

वाइपर्स वॉइसेस पॉडकास्ट में अपने दिल की बात साझा करते हुए खुजैमा बिन तनवीर (Khuzaima Bin Tanveer) ने कहा, "मेरा सिर्फ एक ही सपना है मैं अपनी टीम को टूर्नामेंट जिताना चाहता हूं। पिछले फाइनल और खासकर आखिरी ओवर को मैंने दो महीने तक सोचा। बार-बार लगा कि काश एक यॉर्कर या स्लोअर बॉल डाल देता। वह एहसास बहुत मुश्किल था। इस बार मैं वैसा महसूस नहीं करना चाहता।"

खुजैमा बिन तनवीर ने कहा कि क्रिकेट में गलतियां भी सीख का हिस्सा हैं और इस सीजन में वे पूरी तरह मजबूत मानसिकता के साथ मैदान में उतरेंगे।

लॉकी फर्ग्यूसन को Khuzaima Bin Tanveer पर है भरोसा

खुजैमा बिन तनवीर (Khuzaima Bin Tanveer) का आत्मविश्वास इस बात से भी बढ़ा है कि कप्तान लॉकी फर्ग्यूसन उन्हें पूरी तरह सपोर्ट करते हैं। खुजैमा बिन तनवीर ने बातचीत में बताया, "मैंने कप्तान से पूछा कि मुझे क्या सुधार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नया करने की जरूरत नहीं है। मैं यॉर्कर, कटर, नकल बॉल, स्विंग और रिवर्स स्विंग सब डाल सकता हूं। उन्होंने बस एक ही बात कही 'जाओ और तेज गेंदबाजी करो'।"

ILT20 सीजन 4 के लिए डेजर्ट वाइपर्स स्क्वॉड

  • ऑक्शन से चुने गए खिलाड़ी:
    बिलाल ताहिर (कुवैत), फैसल खान (सऊदी), फखर जमान (पाक), फरीदून दावूदजई (अफगानिस्तान), हसन नवाज (पाक), मतिउल्लाह खान (यूएई), नसीम शाह (पाक), संजय पहल (यूएई), टॉम ब्रूस (स्कॉटलैंड), वृत्तिका अरविंद (यूएई), कैस अहमद (अफगानिस्तान)
  • रिटेन खिलाड़ी:
    लॉकई फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड, कप्तान), डैन लॉरेंस (इंग्लैंड), डेविड पेन (इंग्लैंड), खु़ज़ैमा बिन तनवीर (यूएई), मैक्स होल्डन (इंग्लैंड), सैम करन (इंग्लैंड)
  • डायरेक्ट साइनिंग: एंड्रीस गाउस (यूएसए)
  • वाइल्ड कार्ड: शिम्रॉन हेटमायर (वेस्टइंडीज)
  • रीप्लेसमेंट (वानिंदु हसरंगा की जगह): नूर अहमद (अफगानिस्तान)

Read More Here:

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर

IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट