एशिया कप 2025 से पहले यूएई को मिला टीम पार्टनर, डेनवर के साथ साइन करी डील

Asia Cup 2025: डेनवर ने एशिया कप 2025 के लिए यूएई पुरुष क्रिकेट टीम के साथ आधिकारिक टीम पार्टनरशिप की घोषणा की है।

iconPublished: 05 Sep 2025, 09:47 PM
iconUpdated: 05 Sep 2025, 10:49 PM

UAE Partners with Denver for Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है जहां सभी टीम इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रही है। युएई भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगी जहां एशिया कप 2025 से पहले यूएई पुरुष क्रिकेट टीम को बड़ा स्पॉन्सरशिप मिला है।

मशहूर मेन्स फ्रेगरेंस ब्रांड डेनवर ने यूएई टीम के साथ हाथ मिलाते हुए खुद को टूर्नामेंट (Asia Cup) का ऑफिशियल टीम पार्टनर घोषित किया है। यह साझेदारी क्रिकेट और ब्रांड दोनों के लिए “जेंटलमैन स्पिरिट और सक्सेस” को आगे बढ़ाने का प्रतीक मानी जा रही है।

बोर्ड ने जताई खुशी

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुभान अहमद ने कहा “हम डेनवर को ऑफिशियल टीम पार्टनर के तौर पर पाकर बेहद खुश हैं। ब्रांड की जेंटलमैन फिलॉसफी और एक्सीलेंस की छवि हमारे टीम स्पिरिट से मेल खाती है। हमें उम्मीद है कि मिलकर हम फैन्स को यादगार पल देंगे और नई पीढ़ी के क्रिकेटर्स को प्रेरित करेंगे।”

Exclusive: PCB and Emirates Cricket Board near agreement on revenue sharing

डेनवर का वैश्विक संदेश

हैमिल्टन साइंसेज ग्रुप के एमडी और सीईओ सौरभ गुप्ता ने कहा “डेनवर के लिए यह साझेदारी सिर्फ एक एसोसिएशन नहीं बल्कि विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का गंभीर प्रयास है। हमारी फिलॉसफी हमेशा मेहनत, डेडिकेशन और उपलब्धि का जश्न मनाने की रही है और क्रिकेट के जरिए यह मैसेज और भी मजबूत होगा।”

मिडिल ईस्ट में बढ़ा प्रभाव

डेनवर इस साझेदारी के जरिए मिडिल ईस्ट, खासकर यूएई में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहता है। भारत से लेकर साउथ एशिया और नॉर्थ अमेरिका तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला यह ब्रांड लगातार सफलता की ओर अग्रसर है।

WhatsApp Image 2025 09 05 At 21 11 42 4b558f47

यूएई का Asia Cup शेड्यूल

एशिया कप (Asia Cup) 2025 में यूएई टीम अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए यूएई ने अपनी स्क्वॉड और सपोर्ट स्टाफ की घोषणा कर दी है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी मुहम्मद वसीम को सौंपी गई है।

10 सितंबर: भारत बनाम यूएई, दुबई - शाम 6:30 बजे

15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान, अबू धाबी – शाम 4:00 बजे

17 सितंबर: पाकिस्तान बनाम यूएई, दुबई – शाम 6:30 बजे

इसके बाद टीम का सफर सुपर-4 में तय होगा। फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

Read More Here: मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

Follow Us Google News