Delhi Capitals: अगले सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तानी के लिए 25 वर्षीय खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। उनका ये फैसला अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।
Delhi Capitals ने अगले सीजन से पहले लिया बड़ा फैसला, 25 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान
Delhi Capitals appoints 25 years old captain: महिला प्रीमियर लीग 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। टीम ने अनुभवी विदेशी चेहरे की जगह युवा भारतीय खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए नेतृत्व की कमान सौंपी है।
अब तक तीन सीजन तक मेग लैनिंग की कप्तानी में खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) नए दौर में कदम रखने जा रही है। फ्रेंचाइजी का यह फैसला न सिर्फ टीम की दिशा तय करेगा, बल्कि WPL में भारतीय कप्तानों को लेकर नई बहस भी छेड़ता नजर आ रहा है।
जेमिमा रोड्रिग्ज को सौंपी गई Delhi Capitals की कमान
दिल्ली कैपिटल्स ने 25 वर्षीय भारतीय स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज को WPL 2026 के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है। आगामी सीजन में दिल्ली की टीम पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। WPL 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने जा रही है और उससे पहले यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है।

WPL में जेमिमा का दमदार रिकॉर्ड
जेमिमा रोड्रिग्ज WPL में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की पहली खिलाड़ी रही हैं और समय के साथ वह टीम की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार हो चुकी हैं। उन्होंने अब तक WPL में 27 मैचों में 139.66 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं। हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी शतकीय पारी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था। इस वक्त वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शानदार फॉर्म में हैं, जहां पहले मुकाबले में उन्होंने नाबाद 69 रन बनाए।

मेग लैनिंग के दौर का हुआ अंत
मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम लगातार तीन बार फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई। मेगा ऑक्शन में लैनिंग को यूपी वॉरियर्स ने अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया, जिसके बाद दिल्ली को नए कप्तान की तलाश थी। हालांकि टीम में लौरा वोल्वार्ड्ट जैसी अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने भारतीय चेहरे को आगे बढ़ाने का फैसला किया। खास बात यह है कि जेमिमा ने इससे पहले कभी WPL या टीम इंडिया में कप्तानी नहीं की है।
नए सीजन में खिताब पर नजर
दिल्ली कैपिटल्स के को-ऑनर पार्थ जिंदल पहले ही साफ कर चुके थे कि फ्रेंचाइजी एक भारतीय कप्तान के साथ आगे बढ़ना चाहती है। 2023 से टीम का हिस्सा रहीं जेमिमा को 2026 सीजन के लिए शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मैरिजेन कैप और अनकैप्ड खिलाड़ी निक्की प्रसाद के साथ रिटेन किया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि युवा कप्तान जेमिमा रोड्रिग्ज दिल्ली कैपिटल्स को उसका पहला WPL खिताब दिला पाती हैं या नहीं।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन