Delhi Bomb Blast: राजधानी दिल्ली में जहां ये धमाका हुआ वहां से कुछ दूरी पर अरुण जेटली स्टेडियम है। जहां इस समय रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में क्या इस धमाके के बाद दिल्ली में ये मैच पूरा होगा या रद्द?
Delhi Blast से दहशत में दिल्ली, बम धमाके के बाद क्या रद्द होगा ये मुकाबला? खिलाड़ियों की सुरक्षा पर होगी कड़ी नजर
Table of Contents
Delhi Bomb Blast, Ranji Trophy: 10 नवंबर यानी सोमवार को दिल्ली के लाल किले के पास खड़े एक वाहन में हुए भयंकर विस्फोट से मध्य दिल्ली दहल उठी। विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि चार किलोमीटर तक धमाके की गूंज सुनाई थी। ये धमाका (Delhi Bomb Blast) इतनी तेज था कि आसपास से गुजरने वाली कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
बम धमाके (Delhi Bomb Blast) के बाद से दिल्ली हाई अलर्ट पर है। राजधानी दिल्ली में जहां ये धमाका हुआ वहां से कुछ दूरी पर अरुण जेटली स्टेडियम है। जहां इस समय रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में क्या इस धमाके के बाद दिल्ली में ये मैच पूरा होगा या रद्द आइए जानते हैं-

Delhi Bomb Blast: रणजी मुकाबला होगा रद्द?
जहां पर ये धमाका हुआ है, वहां से लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी पर ही अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मुकाबला दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बीच खेला जा रहा है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि इस धमाके के बाद क्या दिल्ली और जम्मू-कश्मीर का मुकाबला रद्द हो जाएगा क्योंकि इस दौरान राजधानी हाई अलर्ट पर है।
Massive BOMB BLAST outside Red Fort in Delhi: Several dead, India on high Alert | SEE VISUALS
— The Tatva (@thetatvaindia) November 10, 2025
Multiple cars blasted at metro station, terrorist attack suspected. pic.twitter.com/n12dpEA5Ou
खिलाड़ियों को हो सकता है खतरा
ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मुकाबले में आईपीएल के कई सुपरस्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें अब्दुल समद और आयुष बदोनी जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। हालांकि, इस मुकाबले की रद्द होने या जारी रहने की अभी तक कोई अधिकाधिक सूचना नहीं है।
मैच का हाल
दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दिल्ली ने पहली पारी में 211 और दूसरी पारी में 277 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जम्मू कश्मीर 310 और दूसरी पारी में 55/2 रन बनाकर खेल रही है। जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 124 रनों की जरूरत है।
IPL 2026: CSK को लगा बड़ा झटका, गुजरात टाइटंस ने ठुकराया बड़ा ऑफर! नहीं मिलेगा स्टार ऑलराउंडर