वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर DSP दीप्ति शर्मा, महज एक विकेट लेते ही रच देंगी इतिहास

Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेट की 'आयरन लेडी' और उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात दीप्ति शर्मा एक ऐसे ऐतिहासिक मुकाम की दहलीज पर खड़ी हैं, जहां आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज (पुरुष या महिला) नहीं पहुंच सका है।

iconPublished: 29 Dec 2025, 11:24 PM
iconUpdated: 29 Dec 2025, 11:29 PM

Deepti Sharma One Wicket Away From World Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भरोसेमंद ऑलराउंडर और उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात दीप्ति शर्मा एक ऐतिहासिक उपलब्धि के बेहद करीब पहुंच चुकी हैं।

श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के पास महिला क्रिकेट में नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका होगा। महज एक विकेट लेते ही वह महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगी।

वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर दीप्ति

दीप्ति शर्मा फिलहाल महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज मेगन शट के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। दोनों के नाम 151 विकेट दर्ज हैं। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में जैसे ही दीप्ति श्रीलंका का एक और विकेट चटकाएंगी, वे दुनिया की सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी।

Deepti Sharma

1000 रन और 150 विकेट का डबल रिकॉर्ड

दीप्ति शर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज है जो विराट कोहली या रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी हासिल नहीं कर पाए हैं। वे दुनिया की पहली क्रिकेटर (महिला या पुरुष दोनों वर्गों में) हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन और 150 विकेट का 'अनोखा डबल' पूरा किया है। उनके नाम 1,100 रन और 151 विकेट दर्ज हैं, जो उन्हें दुनिया की सबसे घातक ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शुमार करता है।

झूलन गोस्वामी के नक्शेकदम पर Deepti Sharma

इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) को मिलाकर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) अब तक 333 विकेट ले चुकी हैं। वे दुनिया की तीसरी सबसे सफल गेंदबाज बन चुकी हैं। अब उनसे आगे केवल इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट (335) और भारत की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (355) ही हैं। वनडे क्रिकेट में भी दीप्ति 162 विकेट के साथ भारत की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज हैं।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?