Deepti Sharma: भारतीय महिला ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा मुकाम हासिल करने वाली बनी दूसरी भारतीय खिलाड़ी

Deepti Sharma: भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में इतिहास रच दिया। टैमी ब्यूमोंट को आउट कर उन्होंने अपने करियर के 150 विकेट पूरे किए

iconPublished: 19 Oct 2025, 09:13 PM
iconUpdated: 19 Oct 2025, 09:32 PM

Deepti Sharma scripts history: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में इतिहास रच दिया। दीप्ति ने टैमी ब्यूमोंट को बोल्ड कर न सिर्फ भारत को पहली सफलता दिलाई, बल्कि अपने करियर का एक बड़ा माइलस्टोन भी हासिल कर लिया। इस विकेट के साथ वह वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज बन गईं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत शानदार रही। टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स ने 73 रन की साझेदारी की। तभी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंद दी दीप्ति शर्मा को, और उन्होंने आते ही कमाल कर दिया। 16वें ओवर में उन्होंने ब्यूमोंट को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई और इस विकेट के साथ अपने नाम इतिहास दर्ज कराया।

दोहरी उपलब्धि हासिल कर Deepti Sharma ने रचा इतिहास

इस विकेट के साथ दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने अपने वनडे करियर में 150 विकेट पूरे कर लिए। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की 10वीं और भारत की दूसरी गेंदबाज बन गई हैं। यही नहीं, दीप्ति ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। वह दुनिया की चौथी महिला क्रिकेटर बन गईं जिन्होंने वनडे में 2000 से अधिक रन और 150 विकेट दोनों का डबल पूरा किया है। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी, वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और साउथ अफ्रीका की मरिजाने कैप इस सूची में शामिल थीं।

Deepti Sharma's four-for reined England in, India vs England, Women's ODI World Cup, Indore, October 19, 2025

2000 रन और 150 विकेट का डबल पूरा करने वाली चौथी खिलाड़ी

इस क्लब में शामिल खिलाड़ियों की सूची कुछ इस प्रकार है

एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) – 4414 रन, 166 विकेट

स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) – 5873 रन, 155 विकेट

मरिजाने कैप (साउथ अफ्रीका) – 3397 रन, 172 विकेट

दीप्ति शर्मा (भारत) – 2607 रन, 150 विकेट

झूलन गोस्वामी के बाद दूसरी भारतीय

दीप्ति (Deepti Sharma) ने इस उपलब्धि के साथ भारत की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बाद वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। झूलन ने अपने करियर में 204 वनडे में 255 विकेट झटके थे।

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार स्पेल

मैच की बात करें तो दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 51 रन खर्च किए और चार विकेट चटकाए। उनकी सटीक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत को रोक दिया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 288 रन बनाए, जिसमें भारत ने आखिरी 10 ओवरों में सिर्फ 74 रन दिए और पांच विकेट झटके।

Read more: IND vs AUS: क्या बारिश बनी भारत की हार का कारण? ऑस्ट्रेलिया ने घर पर बुलाकर टीम इंडिया को चटाई धूल; 7 विकेट से जीता मैच

KL Rahul: पर्थ में दिखा केएल राहुल का रौद्र रूप, कंगारू गेंदबाजों को जमकर कूटा; टीम इंडिया के लिए बने संकटमोचन

IND vs AUS: अक्षर पटेल के बाद अब केएल राहुल ने भी बैट को छुपाया, VIRAL तस्वीर को देख फैंस हुए हैरान; क्या है पूरा मैटर?