Deepti Sharma: भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में इतिहास रच दिया। टैमी ब्यूमोंट को आउट कर उन्होंने अपने करियर के 150 विकेट पूरे किए
Deepti Sharma: भारतीय महिला ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा मुकाम हासिल करने वाली बनी दूसरी भारतीय खिलाड़ी

Table of Contents
Deepti Sharma scripts history: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में इतिहास रच दिया। दीप्ति ने टैमी ब्यूमोंट को बोल्ड कर न सिर्फ भारत को पहली सफलता दिलाई, बल्कि अपने करियर का एक बड़ा माइलस्टोन भी हासिल कर लिया। इस विकेट के साथ वह वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज बन गईं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत शानदार रही। टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स ने 73 रन की साझेदारी की। तभी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंद दी दीप्ति शर्मा को, और उन्होंने आते ही कमाल कर दिया। 16वें ओवर में उन्होंने ब्यूमोंट को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई और इस विकेट के साथ अपने नाम इतिहास दर्ज कराया।
दोहरी उपलब्धि हासिल कर Deepti Sharma ने रचा इतिहास
इस विकेट के साथ दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने अपने वनडे करियर में 150 विकेट पूरे कर लिए। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की 10वीं और भारत की दूसरी गेंदबाज बन गई हैं। यही नहीं, दीप्ति ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। वह दुनिया की चौथी महिला क्रिकेटर बन गईं जिन्होंने वनडे में 2000 से अधिक रन और 150 विकेट दोनों का डबल पूरा किया है। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी, वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और साउथ अफ्रीका की मरिजाने कैप इस सूची में शामिल थीं।
2000 रन और 150 विकेट का डबल पूरा करने वाली चौथी खिलाड़ी
इस क्लब में शामिल खिलाड़ियों की सूची कुछ इस प्रकार है
एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) – 4414 रन, 166 विकेट
स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) – 5873 रन, 155 विकेट
मरिजाने कैप (साउथ अफ्रीका) – 3397 रन, 172 विकेट
दीप्ति शर्मा (भारत) – 2607 रन, 150 विकेट
झूलन गोस्वामी के बाद दूसरी भारतीय
दीप्ति (Deepti Sharma) ने इस उपलब्धि के साथ भारत की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बाद वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। झूलन ने अपने करियर में 204 वनडे में 255 विकेट झटके थे।
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार स्पेल
मैच की बात करें तो दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 51 रन खर्च किए और चार विकेट चटकाए। उनकी सटीक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत को रोक दिया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 288 रन बनाए, जिसमें भारत ने आखिरी 10 ओवरों में सिर्फ 74 रन दिए और पांच विकेट झटके।