Deepti Sharma: WPL 2025 मेगा ऑक्शन में दीप्ति शर्मा को पहले दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, लेकिन यूपी वारियर्स ने आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए उनकी बोली मैच की और ऑलराउंडर को अगले सीजन के लिए अपनी टीम में बरकरार रखा।
Deepti Sharma: वर्ल्ड चैंपियन दीप्ति शर्मा के लिए यूपी वॉरियर्स में किया RTM का इस्तेमाल, 3.2 करोड़ की लगाई बड़ी बोली
Deepti Sharma, WPL 2026 Auction: महिला प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है, जहां भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पहले ही राउंड में बिडिंग के लिए आईं। यूपी वारियर्स ने उनके लिए आरटीएम (राइट टू मैच) का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अगले सीज़न के लिए अपने स्क्वाड में बरकरार रखा।
मेगा ऑक्शन में दीप्ति शर्मा का नाम तीसरे स्थान पर आया था और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस पर खरीदा। इसके बाद यूपी ने उनके लिए आरटीएम का प्रयोग किया। दिल्ली ने उनकी बोली बढ़ाई, लेकिन अंत में यूपी वारियर्स ने उस कीमत को मैच कर दीप्ति को एक बार फिर अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया।
Deepti Sharma को यूपी वारियर्स ने 3.2 करोड़ में खरीदा
इस नीलामी के पहले राउंड में तीसरे स्थान पर दीप्ति शर्मा का नाम आया, जहां शुरुआत में सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ने उनमें रुचि दिखाई। दिल्ली ने उन्हें 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीद लिया, जिसके बाद यूपी वारियर्स ने उसी कीमत पर आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए उन्हें बरकरार रखा।

नियमों के अनुसार, बोली आगे बढ़ी और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की कीमत 3.2 करोड़ तक पहुंच गई। यूपी की मैनेजमेंट ने इस पर काफी विचार-विमर्श किया और अंत में आरटीएम का उपयोग करते हुए 3.2 करोड़ में दीप्ति शर्मा को एक बार फिर अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया।
Deepti Sharma ने जीता मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब
दीप्ति शर्मा इस नीलामी में जबरदस्त चर्चा के बाद उतरीं थीं। आईसीसी महिला विश्वकप 2025 में उन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 215 रन बनाए, साथ ही 22 विकेट भी चटकाए। फाइनल मुकाबले में तो उन्होंने 5 विकेट हॉल लेकर सभी को प्रभावित किया।
Deepti Sharma का WPL का सफर
दीप्ति शर्मा को पहली बार महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में यूपी वारियर्स ने खरीदा था और वह उस समय टूर्नामेंट की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनी थीं। WPL के इतिहास में अब तक उन्होंने 25 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 507 रन बनाए और 27 विकेट हासिल किए हैं।
Read More: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में घनघोर बेइज्जती! टीम इंडिया की सबसे शर्मनाक हार के ये 5 विलेन
‘गौतम गंभीर मेरे रिश्तेदार…’ हार के बाद आर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा