Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने मंगलवार, 30 दिसंबर को वो कर दिखाया, जो आज तक दुनिया की कोई भी महिला गेंदबाज नहीं कर सकी।
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, 152 विकेट लेकर बनीं दुनिया की नंबर-1 महिला T20I विकेट-टेकर
Deepti Sharma T20I Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भरोसेमंद ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। मंगलवार, 30 दिसंबर को उन्होंने महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा इतिहास रच दिया, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने अपना 152वां विकेट लेकर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया।
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
ये ऐतिहासिक मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मैच से पहले दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट, दोनों के नाम 151-151 विकेट दर्ज थे। ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर टिकी थीं कि कौन इस रेस में आगे निकलता है। श्रीलंका की पारी के 14वें ओवर में जब दीप्ति ने निलाक्षिका सिल्वा को आउट किया, तो उन्होंने मेगन शट को पीछे छोड़ते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।
विमेंस टी20I में सवसे ज्यादा विकेट
- 152 विकेट - दीप्ति शर्मा (भारत)
- 151 विकेट - मेघन शट्ट (ऑस्ट्रेलिया)
- 144 विकेट - निदा डार (पाकिस्तान)
- 144 विकेट - हेनरीट इशिमवे (रवांडन)
- 142 विकेट - सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर Deepti Sharma
दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी अपनी मजबूत पहचान बनाई है। वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, और टॉप छह में शामिल दो भारतीयों में से एक हैं। झूलन गोस्वामी इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।
विमेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट
- 355 विकेट - झूलन गोस्वामी (भारत)
- 335 विकेट - कैथरीन साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड)
- 334 विकेट - दीप्ति शर्मा (भारत)
- 331 विकेट - एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
- 323 विकेट - सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
- 317 विकेट - शबनीम इस्माइल (साउथ अफ्रीका)
भारतीय मेंस क्रिकेटरों को छोड़ा पीछे
- 152 टी20 विकेट - दीप्ति शर्मा (महिला टीम)
- 110 टी20 विकेट - अर्शदीप सिंह (पुरुष टीम)
- 103 टी20 विकेट - जसप्रीत बुमराह (पुरुष टीम)
- 101 टी20 विकेट - हार्दिक पांड्या (पुरुष टीम)
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन