दीप्ति शर्मा के ऑल-राउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने श्रीलंका को हराकर महिला वर्ल्ड कप 2025 की शानदार शुरुआत की। वही उन्होंने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया।
दीप्ति शर्मा के ऑल-राउंड प्रदर्शन से भारत ने दर्ज की जीत, बनी इतिहास रचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

Table of Contents
Deepti Sharma scripted history: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के पहले ही मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराकर शानदार शुरुआत की। भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 59 रनों की जीत अपने नाम की है जिससे भारत की दमदार शुरुआत हुई।
इस जीत में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का ऑल-राउंड प्रदर्शन सबसे बड़ा कारण रहा। दीप्ति ने ना केवल बल्ले से 50 से अधिक रन बनाए बल्कि गेंदबाजी में भी 3 विकेट चटकाए और इस तरह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने वर्ल्ड कप मैच में 50+ रन और 3+ विकेट का कारनामा किया।
Deepti Sharma ने रचा इतिहास
दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का यह प्रदर्शन न सिर्फ मैच जीतने में मददगार साबित हुआ बल्कि उन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में अपनी जगह भी पक्की कर ली। 50 से अधिक रन और 3+ विकेट लेकर कोई भी भारतीय महिला खिलाड़ी इससे पहले वर्ल्ड कप में सफल नहीं हो पाई थी। उनका ऑल-राउंड प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए आत्मविश्वास और ऊर्जा का बड़ा स्रोत साबित हुआ।
भारत ने बनाए 269 रन
गुवाहाटी के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 269 रन का मजबूत स्कोर बनाया। स्मृति मंधाना को जल्दी आउट होने के बावजूद प्रतीका रावल और हरलीन दीयोल ने टीम को संभाला। हालांकि बीच में इनोका रणवीरा ने अपने जादुई ओवर में तीन विकेट चटकाकर भारत को दबाव में ला दिया। इसके बावजूद दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma)और अमनजोत सिंह की अर्धशतकीय पारियों की मदद से टीम ने स्कोरबोर्ड पर 269 रन का आंकड़ा खड़ा किया।
श्रीलंका की पारी और भारत की जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत कुछ संभली हुई थी, लेकिन 103 रनों पर तीसरा विकेट गिरते ही उनकी पारी लड़खड़ा गई। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और श्रीलंका केवल 211 रन ही बना सकी। भारत ने 59 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए, जबकि श्री चारनी और स्नेह राणा को 2-2 सफलता मिली।
READ MORE HERE:
कब मिलेगी भारत को एशिया कप का खिताब? ACC ने बुलाई मीटिंग; सामने आई अपडेट
‘मैं हर लम्हा…’ अंतिम आईसीसी विश्वकप खेल रही सोफी डिवाइन ने दिया भावुक संदेश