WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने एक ऐसी भारतीय खिलाड़ी पर बोली लगाई, जिससे स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया।
WPL 2026: बाल-बाल बचा स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड, इस भारतीय पर यूपी वॉरियर्स ने पानी की तरह बहाए पैसे, बनीं WPL इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी
WPL 2026 Highest Bid: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के लिए मिनी ऑक्शन दिल्ली में हो रहा है। इस ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स की टीम पैसों की तरह पानी बहाती हुई दिखी। यूपी के पास सबसे ज्यादा 14.50 करोड़ रुपये का पर्स था। टीम ने इस पर्स के साथ 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहने वाली दीप्ति शर्मा को मोटी रकम देकर खरीदा।
यूपी ने दीप्ति को 3.20 करोड़ रुपये की कीमत में अपना हिस्सा बनाया, जिसके जरिए वह दोबारा टीम के साथ जुड़ीं। बता दें कि दीप्ति महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी थी। उन्होंने कुल 22 विकेट अपने नाम किए थे। अब ऑक्शन में दीप्ति की कीमत से स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड बाल-बाल बच गया।
स्मृति मंधाना का बचा रिकॉर्ड (WPL 2026)
बता दें कि भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना अब तक टूर्नामेंट में सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। उन्हें 2023 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। वहीं दीप्ति शर्मा ने 3.20 करोड़ रुपये का साथ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरी बल्लेबाज बन गईं।

वहीं 2023 के ऑक्शन में एशले गार्डनर और नैट साइवर-ब्रंट को 3.20 - 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस तरह दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से टूर्नामेंट में दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनी।
दीप्ति शर्मा का WPL करियर (WPL 2026)
दीप्ति ने अब तक अपने WPL करियर में 25 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 24 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 507 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 25 पारियों में उन्होंने 27 विकेट चटकाए, जिसमें बेस्ट फिगर 4/19 का रहा।

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाली खिलाड़ी (WPL 2026)
गौरतलब है कि दीप्ति शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 5 टेस्ट, 121 वनडे और 129 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट में उन्होंने 319 रन बनाए और 20 विकेट लिए। इसके अलावा वनडे में 2739 रन बनाए और 162 विकेट झटके। बाकी टी20 इंटरनेशनल में 1100 रन बनाए और 147 विकेट अपने खाते में डाले।