Deepak Chahar Sister Malti Chahar: दीपक चाहर की बहन माल्ती चाहर ने कार में बैठकर एक वीडियो बनाया और पूरी दुनिया को बताया कि उन्हें कौन परेशान कर रहा है।
दीपक चाहर की बहन को कौन कर रहा है परेशान? कार के अंदर बैठकर सुनाया दुखड़ा; VIDEO वायरल

Deepak Chahar Sister Malti Chahar Not Happy: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बहन माल्ती चाहर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। माल्ती एक एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं। सिनेमा जगत से जुड़े बाकी लोगों की तरह माल्ती भी मुंबई में रहती हैं। लेकिन इन दिनों माल्ती काफी परेशान नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी परेशानी का एक वीडियो भी बनाया। तो आइए जानते हैं कि माल्ती को कौन परेशान कर रहा है।
दरअसल माल्ती इन दिनों मुंबई में हो रही बारिश से परेशान हैं। बारिश के कारण मंलगवार (19 अगस्त) को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का अनाउंसमेंट भी कुछ देरी से हुआ था। अब माल्ती ने कार में बैठकर वीडियो बनाया और अपनी परेशानी फैंस के साथ साझा की।
क्या बोली Deepak Chahar की बहन माल्ती चाहर?
वीडियो की शुरुआत करते हुए माल्ती ने कहा, "इसने (मुंबई की बरसात) मुझे परेशान कर दिया है। हर जगह बारिश की गंध आ रही है, जिसकी वजह से मुझे काफी एलर्जी हो रही है। मैं बस छींके जा रही हूं।"

वीडियो बनाते हुए दोबारा आई बारिश
माल्ती चाहर के वीडियो बनाने के बीच में बारिश ने दोबारा दस्तक दे दी। इस बार बारिश को देखकर उन्होंने कहा, "यार फिर आ गई बारिश। अब मैं बाहर कैसे जाऊंगी? छाता भी डिग्गी में रखा है।" बारिश को देखकर जाहिर तौर पर दीपक चाहर की बहन के चेहरे पर गुस्सा और परेशानी दिखाई दी।
malti chahar is not happy, she is frustrated, find out why #maltichahar #MumbaiRain pic.twitter.com/aOjparH9RO
— ANOOP DEV (@AnoopCricket) August 20, 2025
मुंबई में बारिश ने सबको किया परेशान
गौरतलब है कि मुंबई की बारिश ने सिर्फ माल्ती चाहर को नहीं बल्कि वहां रहने वाले हर एक शख्स को परेशान किया है। बारिश के कारण भारत की वित्तीय राजधानी में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार को मुंबई में करीब 300 mm बारिश हुई। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेने भी देरी से चल रही हैं।
Read more: ICC Rankings: हनुमान जी का भक्त बना दुनिया का नंबर वन गेंदबाज, रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग