Bigg Boss 19: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर सुर्खियों में है। शो का नया प्रोमो तहलका मचा रहा है, प्रोमो वीडियो में दीपक चाहर (Deepak Chahar) नजर आ रहे हैं।
सलमान खान के शो में दीपक चाहर की एंट्री! जानें बिग बॉस 19 के दूसरे वाइल्ड कार्ड से क्या है खास कनेक्शन?

Deepak Chahar in Bigg Boss 19: सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कभी सलमान का गुस्सा तो कभी कंटेस्टेंट्स की झड़प, हर हफ्ते शो में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। ताजा एपिसोड में सलमान खान ने कुणिका को फटकार लगाई और अमाल मलिक-अभिषेक के बीच चल रही लड़ाई की असली वजह सामने रखी। वहीं, मृदुल तिवारी सलमान के सामने भावुक होकर रो पड़े।
अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें इस सीजन की दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है और यह नाम है भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर का।
बिग बॉस में मालती चाहर की एंट्री
शो के नए प्रोमो में सलमान खान कहते नजर आते हैं, “लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन की दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री कौन होगी।” इस पर दीपक चाहर जवाब देते हैं, “ये क्रिकेट से भी मुश्किल है, क्योंकि घर के अंदर ये नहीं पता चलता कि दुश्मन कौन है और दोस्त कौन।”
DEEPAK CHAHAR IN BIG BOSS. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2025
pic.twitter.com/fp0WSzr8CK
फैंस के लिए ये पल खास बन गया जब दीपक चाहर खुद अपनी बहन मालती को बिग बॉस 19 के मंच तक छोड़ने पहुंचे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अब मालती की एंट्री को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
कौन हैं मालती चाहर?
मालती चाहर एक एक्ट्रेस, मॉडल, राइटर और डायरेक्टर हैं। उन्होंने फिल्म ‘जीनियस’, ‘हश’, ‘7 फेरे - अ ड्रीम हाउसवाइफ’ और ‘सड़ा व्याह हो जी’ में काम किया है। साल 2017 में उन्होंने फिल्म ‘मैनीक्योर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा, मालती एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर करीब 10 लाख फॉलोअर्स हैं।

Deepak Chahar का साला भी रह चुका है बिग बॉस का हिस्सा
दिलचस्प बात ये है कि दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज भी पहले बिग बॉस सीजन 5 का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने उस सीजन में तीसरा पोजीशन हासिल किया था। हालांकि, उस दौरान उनकी सलमान खान से तीखी बहस भी हुई थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल