Rohan Jaitley Exclusive: रोहन जेटली ने SPORTS YAARI से खास बातचीत की। इस दौरान उनसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और गौतम गंभीर को लेकर सवाल पूछे गए।
Rohan Jaitley: रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप, गंभीर की कोचिंग पर क्या बोले रोहन जेटली? SPORTS YAARI Exclusive

Rohan Jaitley SPORTS YAARI Exclusive: दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने नोएडा में हुए पिकल प्रोज इवेंट के दौरान स्पोर्ट्स यारी (SPORTS YAARI) से खास बातचीत की। हमारे रिपोर्टर नितिन भारद्वाज ने रोहन जेटली से पिकल बॉल इवेंट से लेकर गौतम गंभीर और रोहित-विराट पर भी सवाल पूछे।
इंटरव्यू में रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर के बारे में भी सवाल हुआ कि वह 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं। इसके अलावा टीम इंडिया के मौजूदा कोच गौतम गंभीर के नेचर को लेकर भी बात हुई। तो आइए जानते हैं डीडीसीए के अध्यक्ष ने क्या कुछ बात की।
पिकल बॉल भारत में देरी से आया: Rohan Jaitley
हमारे रिपोर्टर के जरिए पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए रोहन जेटली ने कहा कि पिकल बॉल भारत में देरी से आया है। इस खेल को भारत में धीरे-धीरे पहचान मिल रही है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित-विराट को चुने जाने पर बोले Rohan Jaitley
रिपोर्टर ने पूछा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना गया है। लंबे वक्त बाद दोनों को एक साथ खेलेंगे, तो इस पर आपका क्या रिएक्शन है? इसका जवाब देते हुए रोहन जेटली ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है।
कैसे नेचर के आदमी हैं गौतम गंभीर? Rohan Jaitley
दिल्ली से आने वाले गौतम गंभीर को लेकर अक्सर लोग धारणा बनाते हैं कि वह गुस्से वाले आदमी हैं, या फिर वह हर वक्त अपने नाम के जैसे गंभीर रहते हैं। जब रोहन जेटली से भारतीय हेड कोच के नेचर पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बिल्कुल ही अलग जवाब दिया। DDCA के अध्यक्ष ने गंभीर के नेचर पर कहा कि वह बहुत जेंटल आदमी हैं।

रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे? Rohan Jaitley
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर इन दिनों चर्चा तेज है। 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर फैंस दोनों के बारे में अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। जब रोहन जेटली से दोनों के वर्ल्ड कप में खेलने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दिल जीतने वाला जवाब दिया।

रोहित-विराट पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "दोनों को 2027 विश्व कप खेलना चाहिए। हर कोई ऐसा चाहता है।" इसके आगे उन्होंने कहा, "बाकी उनका निजी फैसला होगा।"
Read more: