39 की उम्र में डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग में ठोका तूफानी शतक, विराट कोहली के रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी

39 साल की उम्र में भी डेविड वॉर्नर का बल्ला गरजा। बिग बैश लीग में तूफानी शतक ठोकते हुए उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

iconPublished: 04 Jan 2026, 10:17 AM
iconUpdated: 04 Jan 2026, 11:34 PM

David Warner equals Virat Kohli record: बिग बैश लीग 2025-26 में उम्र सिर्फ एक नंबर साबित हो रही है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण डेविड वॉर्नर ने पेश किया है। 39 साल की उम्र में भी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज का बल्ला उसी आक्रामक अंदाज में गरजता नजर आ रहा है, जिसके लिए वह दुनिया भर में जाने जाते हैं।

सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेले गए मुकाबले में वॉर्नर ने ऐसी पारी खेली, जिसने फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी। भले ही सिडनी थंडर यह मुकाबला जीत नहीं सकी, लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने बल्ले से इतिहास रच दिया। इस तूफानी शतक के साथ उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

39 की उम्र में David Warner का तूफानी शतक

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए टी20 क्रिकेट में अपना दबदबा दिखाया। वॉर्नर ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 130 रन ठोक दिए। उनकी इस विस्फोटक पारी में 11 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। वॉर्नर की बल्लेबाजी ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया, हालांकि टीम को जीत नहीं दिला सकी।

Image

विराट कोहली के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

इस शतक के साथ ही डेविड वॉर्नर (David Warner) ने विराट कोहली के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल, यह वॉर्नर का टी20 क्रिकेट में 9वां शतक था। विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के राइली रूसो के नाम भी टी20 फॉर्मेट में 9-9 शतक दर्ज हैं।

अब वॉर्नर (David Warner) भी इस सूची में शामिल हो गए हैं और संयुक्त रूप से टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे पाकिस्तान के बाबर आजम (11 शतक) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (22 शतक) हैं।

ऐसा रहा मुकाबले का पूरा हाल

बिग बैश लीग 2025-26 के इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स के कप्तान नेथन एलिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। वॉर्नर (David Warner) की शतकीय पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज तेज गति से रन नहीं बना सका। डेनियल सैम्स ने अंत में 6 गेंदों में नाबाद 14 रन जोड़े।

जवाब में होबार्ट हरिकेंस ने 206 रनों का लक्ष्य 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। होबार्ट के लिए टिम वार्ड ने शानदार 90 रन बनाए, जबकि मिचेल ओवन ने सिर्फ 18 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। निखिल चौधरी (29*) और मैथ्यू वेड (13*) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। सिडनी थंडर की ओर से सबसे सफल गेंदबाज डेनियल सैम्स रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके।

Read more: IND vs NZ: मोहम्मद शमी को नजरअंदाज करना BCCI को पड़ा भारी! फैंस ने सोशल मीडिया पर अगरकर-गंभीर से मांगा जवाब

हार्दिक पांड्या IND vs NZ वनडे सीरीज से बाहर क्यों? BCCI ने खुद बताई वजह, जानिए पूरा माजरा

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के उपकप्तान, लेकिन खेलने पर क्यों मंडराया संकट?