IPL 2025 के फाइनल में ये खिलाड़ी बिखेरेगा जलवा, डेविड वॉर्नर ने कोहली को छोड़ इस दिग्गज को चुना

David Warner: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। जहां रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु फाइनल में पहुंच चुकी है, तो वहीं आज यह साफ हो जाएगा की RCB के साथ फाइनल में कौन सी टीम भिड़ेगी। फाइनल शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) ने विजेता का नाम घोषित कर दिया है। इतना ही नही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि फाइनल में कौन सा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बनेगा।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 01 Jun 2025, 05:27 PM
iconUpdated: 01 Jun 2025, 11:34 PM

David Warner: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। जहां रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु फाइनल में पहुंच चुकी है, तो वहीं आज यह साफ हो जाएगा की RCB के साथ फाइनल में कौन सी टीम भिड़ेगी। फाइनल शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) ने विजेता का नाम घोषित कर दिया है। इतना ही नही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि फाइनल में कौन सा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बनेगा।

पंजाब को हराकर RCB ने फाइनल में की एंट्री

इस सीजन बेंगलुरु की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखी। उन्होंने 14 मुकाबलों में से 9 में जीतकर हासिल कर 19 पॉइंट्स के साथ क्वालीफायर 1 में एंट्री ली। क्वालीफायर 1 में उनका सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन से उन्हें धूल चटाकर सीधे फाइनल में दस्तक दे दी।

David Warner
David Warner

David Warner: कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी ?

इस सीजन RCB के प्रदर्शन को देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर ने साफ कर दिया है कि आईपीएल 2025 की ट्रॉफी इस बार RCB के हाथों में जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जोश हेजलवुड ही प्लेयर ऑफ द मैच बनेंगे। यह जानकारी उन्होंने तब दी जब एक फैन ने सोशल मीडिया पर आईपीएल 2025 के विजेता के बारे में पूछा। उस दौरान उन्होंने जवाब में RCB का नाम लिया।

बता दें डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को खिताब भी दिलाया है। आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दौरान उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, जिसके कारण वह PSL खेलने चले गए।

पंजाब और मुंबई के बीच मुकाबला

आज 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 2 का मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच आज करो या मरों जैसा मुकाबला देखने को मिलेगा। जीतने वाली टीम RCB के साथ फाइनल में भिड़ेगी।

Read More: PBKS vs MI: क्वालीफायर 2 मैच से पहले पंजाब किंग्स में खुशी की लहर, ये स्टार मैच विनर खिलाड़ी पूरी तरह से हुआ फिट

Follow Us Google News