डेविड वॉर्नर ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ जड़ा ऐतिहासिक शतक, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

बिग बैश लीग में डेविड वॉर्नर ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ नाबाद शतक जड़ते हुए टी20 क्रिकेट में अपना 10वां शतक पूरा किया और इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

iconPublished: 16 Jan 2026, 04:38 PM
iconUpdated: 16 Jan 2026, 04:48 PM

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्लास पर उम्र और फॉर्म का असर नहीं पड़ता। भले ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हों, लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है। बिग बैश लीग के ताजा मुकाबले में वॉर्नर ने ऐसा शतक ठोका, जिसने रिकॉर्ड बुक्स में नई इबारत लिख दी।

इस धमाकेदार पारी के साथ वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम भी हासिल कर लिया। उन्होंने शतकों के मामले में भारतीय स्टार विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया और खुद को टी20 इतिहास के चुनिंदा दिग्गजों की सूची में और मजबूत कर लिया।

बिग बैश लीग में David Warner का तूफानी शतक

बिग बैश लीग के इस मुकाबले में सिडनी थंडर्स और सिडनी सिक्सर्स आमने-सामने थीं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर्स की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर एक छोर से डटे रहे। विकेट गिरते रहे, रन रुकने नहीं दिए। पहले अर्धशतक और फिर शतक पूरा करते हुए वॉर्नर ने अपनी क्लासिक आक्रामकता दिखाई।

Image

टी20 क्रिकेट में वॉर्नर की 10वीं सेंचुरी, कोहली से आगे

यह डेविड वॉर्नर की टी20 क्रिकेट में 10वीं सेंचुरी रही। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली (9 शतक) को पीछे छोड़ दिया। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 22 शतक लगाए हैं। वहीं बाबर आज़म 11 शतकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। इस सूची में वॉर्नर अब तीसरे और कोहली चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

2026 में भी जारी वॉर्नर का सुनहरा दौर

खास बात यह है कि साल 2026 में यह वॉर्नर का दूसरा शतक है, जबकि बिग बैश लीग में उनका यह तीसरा शतक रहा। इससे पहले इस टूर्नामेंट में तीन शतक लगाने वालों में बेन मैकडरमॉट और स्टीव स्मिथ शामिल थे, और अब वॉर्नर भी इस खास क्लब में आ गए हैं।

Image

नाबाद शतक से टीम को दिलाई मजबूती

ओपनिंग पर उतरे डेविड वॉर्नर अंत तक नाबाद रहे। 65 गेंदों पर 110 रनों की उनकी पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत सिडनी थंडर्स ने 20 ओवर में 189 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। यह पारी न सिर्फ टीम के काम आई, बल्कि वॉर्नर की महान टी20 यात्रा में एक और यादगार अध्याय भी जोड़ गई।

Read More: IND vs NZ: इंदौर में दांव पर होगी टीम इंडिया की इज्जत! जीत के लिए कप्तान शुभमन गिल को इन दो खिलाड़ियों की देनी होगी कुर्बानी

T20 World Cup 2026 से पहले अफगानिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका, टीम का स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर!

ICC ने विराट कोहली के साथ कर डाला बड़ा ब्लंडर, दूर हुआ कंफ्यूजन; क्या है पूरा मामला?