Virat Kohli 8 September: विराट कोहली के लिए 08 सितंबर की तारीख बहुत खास है। इस दिन किंग कोहली के डूबते हुए करियर को एक नई उड़ान मिली थी।
Virat Kohli: विराट कोहली के लिए बेहद खास है '8 सितंबर' की तारीख, इसी दिन 'डूबते करियर' को मिली थी उड़ान

8 September Important For Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए 08 सितंबर की तारीख बहुत अहम है। यह वो तारीख है कि जब किंग कोहली के डूबते हुए करियर को एक लंबी उड़ान मिली थी और उसके बाद उन्होंने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा। तो आइए जानते हैं कि कोहली ने इस तारीख को क्या कमाल किया था।
बता दें कि 2019 से लेकर 2022 तक का शायद कोहली के करियर का सबसे खराब दौर रहा था। इस दौरान कोहली एक भी अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं लगा सके थे। फैंस बेसब्री से कोहली के शतक का इंजतार कर रहे थे। दूसरी तरफ कोहली का इतने लंबे वक्त तक शतक नहीं लगाना उनके करियर भी सवाल खड़ा कर रहा था।
08 सितंबर को हुआ चमत्कार (Virat Kohli)
फिर आया 08 सितंबर का दिन... इस दिन एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली ने करीब तीन साल यानी 1020 दिन के लंबे इंतजार के बाद अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा और अपने डूबते हुए करियर को एक नई उड़ान दी। यह कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी था।
A long wait finally comes to an end.
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 8, 2022
𝐓𝐇𝐀𝐓'𝐒 𝐀 💯 𝐅𝐎𝐑 𝐊𝐈𝐍𝐆 𝐊𝐎𝐇𝐋𝐈!
DP World #AsiaCup2022 #INDvAFG #BelieveInBlue #TeamIndia #KingKohli #71 pic.twitter.com/aypvxXYs6D
70 शतक पर अटक गई थी विराट की गाड़ी (Virat Kohli)
कोहली ने नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की पारी खेलकर अपना 70वां अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया था। इसे बाद उन्हें अपनी 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी के लिए करीब 3 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था।
𝐌𝐎𝐒𝐓 𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐈𝐄𝐒 𝐈𝐍 𝐈𝐏𝐋 𝐇𝐈𝐒𝐓𝐎𝐑𝐘! 👑🙇♂️#OnThisDay in 2023, Virat Kohli scored 101*(61) to bring up his 7️⃣th IPL ton, surpassing the record previously held by the Universe Boss. 🙌#PlayBold #????????????RCB pic.twitter.com/M7HM9YFPEs
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 21, 2025
विराट कोहली भारत के लिए सिर्फ वनडे में उपलब्ध
गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में विराट कोहली भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। टीम इंडिया के 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान किया था। फिर 12 मई, 2025 को किंग कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था। अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के लिए उपलब्ध हैं।
क्रिस गेल ने चुनी IPL की ऑल टाइम 11, पांच बार जीतने वाले कप्तान को रखा बाहर