Virat Kohli: सिर्फ 7 घंटे की थी विराट कोहली की खुशियां, न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ने कुछ घंटों में ही छीना ताज

Virat Kohli, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग की पहली पोजिशन पर पहुंच गए थे पर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डैरिल मिचेल ने कोहली की इस खुशी को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 15 Jan 2026, 12:29 PM
iconUpdated: 15 Jan 2026, 12:45 PM

Virat Kohli, IND vs NZ: विराट कोहली पिछले कुछ मैचों से शानदार फॉर्म में हैं। राजकोट में खेले गए ODI से पहले उन्होंने लगातार 5 एकदिवसीय मैचों में 50 रन से अधिक का स्कोर किया।

यही वजह है कि बुधवार, 14 जनवरी को ICC रैंकिंग में वो नंबर-2 से छलांग लगाकर शिखर पर पहुंचे। हालांकि, दूसरे वनडे में फेल होने के बाद उनके सिर से ये ताज छीन गया।

डैरिल मिचेल का धमाकेदार पारी

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में स्टार बल्लेबाज डैरिल मिचेल न्यूजीलैंड के लिए संकटमोचक बने। न्यूजीलैंड को 285 रनों का टारगेट मिला था, और इस चेज में डैरिल मिचेल ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने 96 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ये उनका 8वां वनडे शतक रहा।

डैरिल मिचेल ने Virat Kohli का ताज छीना

डैरिल मिचेल का ये शतक काफी अहम समय पर आया। न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में जीत हासिल करना हर हाल में बेहद जरूरी था क्योंकि तभी वो सीरीज में बने रह सकते थे। ऐसे में न्यूजीलैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने 131 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को बड़ा झटका दिया। कोहली की तरह मिचेल भी इस समय शानदार फॉर्म में हैं और दोनों के बीच नंबर-1 ODI बल्लेबाज को लेकर जबरदस्त जंग चल रही है।

Virat Kohli को पछाड़ा

मैच से ठीक पहले आईसीसी ने ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग जारी की थी, जिसमें विराट कोहली 785 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर 1 पर पहुंचे थे। वहीं, डैरिल मिचेल 784 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर थे, यानी सिर्फ 1 अंक का फर्क। लेकिन राजकोट में विराट कोहली सिर्फ 23 रन बना सके। क्लार्क की एक गेंद पर अंदरूनी किनारे से स्टंप्स उखड़ गए, और विराट का विकेट गिर गया।

Virat Kohli
Virat Kohli

इससे मिचेल को मौका मिला, और उनकी शतकीय पारी ने उन्हें विराट से आगे निकाल दिया। अब मिचेल आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, रैंकिंग का अगला अपडेट बुधवार को होगा, और विराट के पास तीसरे मैच में वापसी का मौका रहेगा।

Read More: Virat Kohli: राजकोट में विराट कोहली की सुरक्षा में चूक, फैन ने सिक्योरिटी घेरा तोड़ स्टार क्रिकेटर को लगाया गले; VIDEO

न्यूजीलैंड कप्तान ब्रेसवेल ने जीत के बाद अपनी टीम को सराहा, उन दो खिलाड़ियों का नाम गिनाया जिन्होंने भारत को धोया

KL Rahul Celebration: केएल राहुल ने मुंह में उंगली डालकर क्यों सेलिब्रेट किया शतक? जानकर इमोशनल हो जाएंगे आप