Daryl Mitchell: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में डेरिल मिचेल ने शतक जड़कर न्यूजीलैंड को अहम मुकाबला जीत दिया। वही वे विराट कोहली का ताज भी छीन सकते है।
Daryl Mitchell: भारत के लिए काल बने डेरिल मिचेल, दूसरे वनडे में शतक जड़कर विराट कोहली का छिना ताज!
Table of Contents
Daryl Mitchell century vs India in 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। कीवी टीम ने 2.3 ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की जीत के नायक डेरिल मिचेल रहे, जिन्होंने भारत के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा। मिचेल ने न सिर्फ अपनी टीम को आसान जीत दिलाई, बल्कि इस पारी के दम पर वह भारत के लिए लंबे समय से खतरा बने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड के करीब भी पहुंच गए।
विराट कोहली का छिन सकता है ताज?
विराट कोहली ने हाल ही में रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। हालांकि अब इस ताज पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) कोहली से महज एक रेटिंग पॉइंट पीछे हैं और बीते कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। राजकोट वनडे में शतक जड़ने के बाद मिचेल के पास अगले आईसीसी अपडेट में विराट कोहली को पीछे छोड़कर नंबर-1 बल्लेबाज बनने का मौका है।

Daryl Mitchell ने भारत के खिलाफ जड़ा शतक
इस मुकाबले में डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने अपने वनडे करियर का आठवां शतक जड़ा। खास बात यह रही कि भारत के खिलाफ यह उनका तीसरा वनडे शतक था। इससे पहले मिचेल ने आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान भारत के खिलाफ दो शतक लगाए थे। राजकोट में भी उन्होंने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को अहम मुकाबले में जीत दिलाई और भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।

131 रनों की नाबाद पारी से जिताया मुकाबला
285 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही, लेकिन इसके बाद डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने पारी को शानदार तरीके से संभाला। उन्होंने 117 गेंदों का सामना करते हुए 131 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत की राह पर बनाए रखा। अपनी इस यादगार पारी के दौरान मिचेल ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए, जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।
Read more: 15 जनवरी से वर्ल्ड कप खेलेगी टीम इंडिया, किस टीम के खिलाफ करेगी कैंपेन की शुरुआत, जानिए पूरा शेड्यूल
विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले बल्लेबाज