Asia Cup 2025: 2025 एशिया कप अब अपने अंतिम चरण में है, और भारत का फाइनल में भाग लेना लगभग तय है। इससे पहले, डेन्यूब ग्रुप के वाइस चेयरमैन और क्रिकेट प्रेमी अनीस सज्जन ने अपने कर्मचारियों को मैच के टिकट तोहफे में दिए।
अनीस सज्जान का ग्रैंड जेस्चर, 700 से ज्यादा ब्लू-कॉलर कर्मचारियों को तोहफे में दिए एशिया कप मैच के टिकट

Anis Sajan Gifts Over 700 Asia Cup Tickets: डेन्यूब ग्रुप के वाइस चेयरमैन और क्रिकेट के शौकीन अनीस सज्जन ने एक बार फिर लोगों के दिलों को छू लिया है। इस बार उन्होंने 700 से ज्यादा ब्लू-कॉलर कर्मचारियों को एशिया कप 2025 के मैचों के टिकट गिफ्ट में दिए।
ये कर्मचारी दुबई और अबू धाबी के स्टेडियमों में खेले गए रोमांचक मैच को लाइव देख पाएं। आपको बता दें कि अनिस साजन को क्रिकेट जगत में 'मिस्टर क्रिकेट यूएई' के नाम से जाना जाता है।
तोहफे में IND vs PAK मैच और फाइनल के टिकट
यह पहल सिर्फ आम मैचों तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि इसमें भारत बनाम पाकिस्तान और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश जैसे सुपर-4 स्टेज के अहम मैच भी शामिल थे। एशिया कप 2025 के फ़ाइनल के टिकट भी इसमें शामिल हैं। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी इन मैचों के टिकट खरीदने का सपना देखते हैं। अपने क्रिकेट नायकों को दूर से देखने के लिए तरसने वाले इन मेहनती कर्मचारियों के लिए ये एक यादगार अनुभव साबित हुआ। उनके दिन को आरामदायक बनाने के लिए, कंपनी ने खाना, ट्रांसपोर्टेशन आदि सहित सभी व्यवस्थाएं कीं।

बढ़ाया कर्मचारियों का मनोबल
अनिस साजन ने कहा, "क्योंकि टूर्नामेंट यूएई में हो रहा है, इसलिए हमारे ब्लू-कॉलर स्टाफ को शुभमन गिल, फखर जमान और राशिद खान जैसे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लाइव देखने का शानदार मौका मिलेगा। यूएई में ऐसे बड़े मैच कम ही होते हैं, इसलिए मैंने सोचा कि जो लोग पर्दे के पीछे मेहनत करते हैं, उन्हें भी इस खुशी और जश्न का हिस्सा बनना चाहिए। यह सिर्फ टिकट नहीं है, बल्कि उनकी मेहनत की पहचान है, उनका मनोबल बढ़ाने का तरीका है और साथ ही उन्हें ऐसी यादें देने का मौका है जो हमेशा उनके साथ रहेंगी।"

सामुदायिक एकता की मिसाल
अनिस साजन ने अपने कर्मचारियों की अहमियत बताते हुए कहा कि डेन्यूब में काम करने वाले कर्मचारी अलग-अलग देशों से आते हैं जैसे भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश। यही लोग कंपनी की तरक्की की असली ताकत हैं। उन्होंने यूएई को सहिष्णुता की मिसाल बताया और कहा कि क्रिकेट हमेशा लोगों को जोड़ने का काम करता है। दान्यूब के 2,000 से ज़्यादा कर्मचारियों के लिए ये पहल दिखाती है कि कंपनी अपने कर्मचारियों की भलाई और उनकी मेहनत की कदर करती है।
Read More Here:
भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट